जनदर्शन में वृद्ध की मार्मिक अपील पर कलेक्टर हुए संजीदा…!
तत्काल निराकरण का दिया आदेश…!
अन्य कई आवेदकों की भी ली सुध दिए निर्देश…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल के साप्ताहिक जनदर्शन में उस समय भावुक क्षण उत्पन्न हो गया जब 74 वर्षीय वृद्ध रामसहाय दिवाकर ने अत्यंत विनम्रता और दीन स्वर में अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कलेक्टर से कहा…
“मैं एक उम्रदराज व्यक्ति हूं, अब मजदूरी करने में असमर्थ हूं। शासन की पेंशन योजना का लाभ भी मुझे नहीं मिल पा रहा है।”
इस मार्मिक अपील को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने तत्क्षण जनपद पंचायत बिल्हा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मामला सौंपते हुए तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

जनदर्शन में आए प्रत्येक फरियादी की समस्याओं को कलेक्टर ने पूरे धैर्य के साथ सुना और हर योग्य प्रकरण को संबंधित विभागों को सौंपते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
अन्य मामलों में भी त्वरित निर्देश
सीपत की गरिमा सिंह ने शिक्षा सहायता राशि हेतु आवेदन किया। गरिमा ने बताया कि उनके पिता लकवाग्रस्त हैं और मां मजदूरी करके घर चला रही है। कलेक्टर ने मामला जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा और जल्द सहायता के निर्देश दिए।

ग्राम पत्थरखान के मनोज पांडे ने खाद एवं दवा वितरण में हो रही बाधा का मामला उठाया। कलेक्टर ने डीएमओ को अविलंब उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मस्तूरी निवासी मनहरण टण्डन ने शिकायत की कि प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृत राशि को आवास मित्र ने निकाल लिया है और देने से इंकार कर रहा है। कलेक्टर ने इस गंभीर शिकायत पर जिला पंचायत सीईओ को जांच के निर्देश दिए।

जनता को मिला त्वरित भरोसा
जनदर्शन में लोगों ने महसूस किया कि प्रशासन उनकी बात सुन रहा है और त्वरित निर्णय ले रहा है। विशेषकर वृद्ध रामसहाय दिवाकर की व्यथा पर प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता ने यह साबित कर दिया कि शासन की योजनाएं जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए प्रशासन गंभीर और संवेदनशील है।

