व्यापारियों को कार्रवाई से पहले चेतावनी…
ट्रैफिक सुधार के लिए बना उदाहरण
अन्य थानों के लिए रोल मॉडल की निभाई भूमिका…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}बिलासपुर बढ़ते ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित वाहन पार्किंग से आमजन, एम्बुलेंस और शासकीय कार्यों में हो रही परेशानियों को देखते हुए थाना सरकंडा ने एक अनुकरणीय पहल की है। कार्रवाई से पहले चेतावनी देकर दुकानदारों और संस्थानों को जिम्मेदार बनाने की इस पहल की चारों ओर सराहना हो रही है।

टी.आई. नीलेश पांडे की पहल बनी मिसाल
सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडे ने जिन क्षेत्रों में दुकानों व प्रतिष्ठानों के सामने अव्यवस्थित पार्किंग से भीड़भाड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है, उन सभी प्रतिष्ठानों को पहले ही नोटिस जारी कर आगाह किया है। इसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के बाहर का सामान व्यवस्थित रखें और ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें।

नोटिस में चेतावनी, नहीं किया गया दंड
फिलहाल इन प्रतिष्ठानों पर किसी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। नोटिस के माध्यम से केवल यह संदेश दिया गया है कि यदि भविष्य में इन दुकानों के सामने ट्रैफिक बाधित पाया गया, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी।
सुरक्षा और व्यवस्था दोनों का संतुलन
यह निर्णय प्रशासन की नरम लेकिन जिम्मेदार नीति का प्रतीक है।

जहां व्यापारियों को पहले समझाइश देकर उन्हें व्यवस्था सुधारने का अवसर दिया गया है।

ट्रैफिक को व्यवस्थित करने का यह तरीका न केवल दुर्घटनाओं की आशंका को कम करता है, बल्कि आपसी सहयोग और सहभागिता की मिसाल भी पेश करता है।

ऐसी व्यवस्था नगर के अन्य थानों को अपनाना चाहिए यह मॉडल बना ऐसी पहल करनी चाहिए।

