सौंपा ज्ञापन स्मार्ट सिटी के तहत स्वच्छ और सुव्यवस्थित मार्केट बनाने की मांग…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] शहर के बैंड, डिस्को लाइट, पंजाबी ढोल और घोड़ा बग्घी व्यवसायियों ने रविवार को नगर विधायक अमर अग्रवाल से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों की मांग है कि उन्हें भी शहर में एक व्यवस्थित और स्थायी मार्केट प्रदान किया जाए, जिससे वे एक जगह पर संगठित रूप से अपना व्यवसाय संचालित कर सकें।

बैंड एवं डिस्को लाइट संघ के अध्यक्ष नासिर खान ने बताया कि वे सभी मेहनतकश और गरीब वर्ग से आते हैं और उनकी आजीविका मुख्य रूप से समारोहों, बारातों, आयोजनों और उत्सवों में सेवाएं देने से चलती है। कोरोना महामारी के दौरान इन व्यवसायों को भारी नुकसान हुआ, जिसके कारण अधिकांश व्यापारी किराया नहीं दे पाने की स्थिति में दुकानें खाली कर घर से ही काम करने को मजबूर हो गए हैं।

व्यापारी संघ ने मांग कि जैसे नगर निगम ने व्यापार विहार में थोक बाजार, फल-सब्ज़ी मार्केट, कपड़ा मार्केट, महिला मार्केट आदि की व्यवस्था की है, उसी तर्ज पर बैंड, लाइट और अन्य संबंधित व्यवसायियों के लिए भी स्मार्ट सिटी योजना के तहत एक स्वच्छ और सुव्यवस्थित मार्केट का निर्माण कराया जाए।
व्यापारियों ने बताया कि इस मांग को लेकर वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, महापौर, कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

संघ के संरक्षक छोटे लाल जयसवाल, सुरेश कुलपहाड़ी अध्यक्ष नासिर खान, सचिव समीर अहमद, अरुण श्रीवास्तव, बृजेश देवांगन, राज बेन, ललित राव, घनश्याम नरवानी, ललित दनके, अवधेश विनोदिया, सुशील कुमार, राजू गुलहरे, महेश खोटे, गौतम बेन, मंगल भाई, रोशन बावने, वीरेंद्र विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

व्यापारियों ने विधायक से अपील की है कि वे इस विषय में पहल करें और उनकी लंबे समय से लंबित मांग को पूरा कराएं ताकि वे सम्मानपूर्वक और व्यवस्थित रूप से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें।

