गोल बाजार, सदर बाजार, तेलीपारा व्यापारी संघ के साथ नगर निगम की बैठक में बना बेहतर तालमेल…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} शहर की सफाई और व्यवस्था को लेकर नगर निगम बिलासपुर ने एक बड़ा कदम उठाया है। शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों गोल बाजार, सदर बाजार और तेलीपारा के व्यापारी संघों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में निगम कमिश्नर अमित कुमार ने स्वच्छता, यातायात और अतिक्रमण जैसे गंभीर मुद्दों पर व्यापारी संगठनों से सहयोग की अपील की।
शहर हम सबका है, इसकी जिम्मेदारी भी हमारी निगम कमिश्नर बैठक की शुरुआत में निगम कमिश्नर अमित कुमार ने साफ शब्दों में कहा, “बिलासपुर को देश के स्वच्छतम शहरों में नंबर-1 बनाना है। यह तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक और व्यापारी अपनी जिम्मेदारी समझे।” उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर गाड़ियों की अवैध पार्किंग और ठेले-गुमटी ट्रैफिक को प्रभावित कर रहे हैं। इस पर नियंत्रण जरूरी है।

व्यापारियों की सहमति से होंगे ये प्रमुख बदलाव-:
दुकानदार और कर्मचारी सिटी कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
दुकानों के बाहर टेंट या टेबल लगाने से पहले निगम से अनुमति अनिवार्य।
दुकानों के सामने ठेले-गुमटी लगाने नहीं देंगे, उल्लंघन पर दुकानदार पर होगी कार्रवाई।
हर दुकान में दो डस्टबिन रखना अनिवार्य, कचरा केवल निगम की अधिकृत गाड़ी को देना होगा।

एकरूपता में ही सुंदरता बोर्डों के लिए एक जैसे डिजाइन का प्रस्ताव:-
बैठक में निगम कमिश्नर ने कहा कि बाजार क्षेत्र में दुकानों के साइनबोर्ड न सिर्फ असमान हैं बल्कि कई सड़क तक फैले हुए हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा और बाजार की सुंदरता प्रभावित हो रही है। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी दुकानों में एकरूपता वाले बोर्ड लगाने की दिशा में विचार किया जाए। इस प्रस्ताव पर व्यापार संघों ने व्यापारियों से विमर्श कर आगे कदम बढ़ाने की बात कही।

त्योहारों में भी नहीं होगी अराजकता:-
त्योहारों के सीजन में अक्सर देखा जाता है कि दुकानदार फुटपाथ से लेकर सड़क तक कब्जा कर लेते हैं। इस पर व्यापारी संघों ने निगम से तय सीमा तक अनुमति लेकर ही तंबू या अन्य व्यवस्थाएं लगाने का आश्वासन दिया।
नगर निगम और व्यापारी संघों के बीच यह सकारात्मक संवाद शहर को व्यवस्थित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
सभी व्यापारी वर्गों ने संकल्प लिया कि
हम गंदगी नहीं फैलाएंगे, अतिक्रमण नहीं होने देंगे।

