बड़ी बहन गंभीर मौत और जिंदगी की लड़ रही जंग सिम्स में भर्ती…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। खुले आंगन में सो रही दो सगी बहनों को जहरीले सांप ने काट लिया। घटना में आठ माह की मासूम ऋतु सूर्यवंशी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन तेजस्विनी (8 वर्ष) जिंदगी और मौत से जूझ रही है। उसे गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिवार के सदस्य रोज़ की तरह घर के आंगन में सो रहे थे। रात में अचानक दोनों बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन जब जागे तो देखा कि दोनों के शरीर पर सांप के डसने के निशान हैं। घबराए परिजन तुरंत उन्हें लेकर मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने ऋतु को मृत घोषित कर दिया, जबकि तेजस्विनी की हालत गंभीर देखकर उसे बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि बरसात के इस मौसम में गांवों में सांपों की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए विशेष सतर्कता अभियान चलाया जाए। जागरूकता कार्यक्रम, साफ-सफाई और एंटी-स्नेक वेनम की उपलब्धता जैसे उपायों की मांग की जा रही है ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोहराई न जाएं।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह हादसा ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के समय की असावधानियों, खुले में सोने की मजबूरी और सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं की भयावह सच्चाई को उजागर करता है।
जनहित में संदेश…
बरसात के दिनों में सांपों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। कृपया घर के आसपास साफ-सफाई रखें, खुले में न सोएं और खतरे की किसी भी स्थिति में तुरंत मेडिकल सहायता लें।
सावधान रहें, सतर्क रहें – जान है तो जहान है।

