बिलासपुर-(जनहित न्यूज) करगी रोड कोटा नगर के हृदय स्थल वार्ड क्रमांक 9 स्थित पवित्र श्री सिद्ध बाबा धाम के सुगम पहुंच मार्ग का आज विधिवत शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नारियल फोड़कर और वैदिक रीति से पूजा-अर्चना कर की गई।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू, वरिष्ठ समाजसेवी एवं धाम संरक्षक वेंकटलाल अग्रवाल, रामचरण सप्रे, संतोष साहू, बलराम सोंधिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुल यादव, निर्माण कार्य प्रभारी प्रदीप गुप्ता (ठेकेदार), जनप्रतिनिधि राज श्रीवास सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित रहे।धार्मिक स्थल से जुड़ी पर्यटन संभावनाएं..

वक्ताओं ने अपने संबोधन में बताया कि सिद्ध बाबा धाम कोटा क्षेत्र का एक उभरता हुआ आध्यात्मिक और पर्यटन केंद्र है। यहाँ स्थित पहाड़ी से पूरे शहर का विहंगम दृश्य दिखाई देता है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब चार पहिया वाहनों के आवागमन हेतु सुव्यवस्थित एवं पक्का पहुंच मार्ग बनाया जा रहा है।

इससे अब श्रद्धालु और पर्यटक अपने निजी वाहनों से भी सीधे और सुरक्षित रूप से सिद्ध बाबा धाम तक पहुंच सकेंगे, जिससे क्षेत्र की धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

नागरिकों ने जताया आभार
मोहल्लेवासियों एवं श्रद्धालुओं ने नगर पंचायत और जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य सिर्फ एक सड़क निर्माण नहीं, बल्कि स्थानीय धार्मिक विरासत और पर्यटन की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। लोगों ने आशा व्यक्त की कि इससे क्षेत्र में रोजगार, व्यापार और धार्मिक आयोजनों में भी बढ़ोतरी होगी।

यह प्रयास कोटा को धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाने की ओर एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

