हाईवा संचालकों के साथ की जागरूकता बैठक सुगम यातायात हेतु दिए आवश्यक निर्देश…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की अगुवाई में चलाए जा रहे अभियान “पहल” ने एक बार फिर सार्थक और दूरदर्शी कदम उठाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और यातायात उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी रवि कश्यप तथा यातायात प्रभारी यशवंत सिंह की मौजूदगी में जिले के हाईवा मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के साथ एक अहम बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, अनुशासित यातायात प्रणाली विकसित करना तथा वाहन चालकों में सड़क सुरक्षा के प्रति चेतना जागृत करना था।
निर्देशों और सुझावों की सधी रणनीति
बैठक में ट्रांसपोर्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लाइसेंसधारी और प्रशिक्षित चालकों से ही वाहन चलवाएं।
नशे में वाहन चलाने वालों पर रोक लगाएं।
अत्यधिक गति और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं।
यातायात नियमों का कठोरता से पालन करें।
ट्रांसपोर्टरों ने भी जताया सहयोग का संकल्प
हाईवा मालिकों और ट्रांसपोर्टर संघ के प्रतिनिधियों ने भी सकारात्मक सुझाव देते हुए कहा कि…समय-समय पर एल्कोमीटर जांच अभियान चलाया जाए।
तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
ड्राइवरों की काउंसलिंग के लिए नियमित बैठकें आयोजित की जाएं।
लाइसेंस कैम्प का आयोजन कर नए ड्राइवरों को कानूनी मान्यता दिलाई जाए।
एसपी भोजराम पटेल की पहल से यातायात में सकारात्मक परिवर्तन यह उल्लेखनीय है कि जब से एसपी भोजराम पटेल ने मुंगेली का कार्यभार संभाला है, उन्होंने जिले में यातायात सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। सरगांव के ब्लैक स्पॉट हो या लोरमी की अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था, हर चुनौती का समाधान “पहल” के जरिए खोजा जा रहा है।

विद्यालयों में बच्चों को ट्रैफिक नियमों की शिक्षा देकर बचपन से ही जागरूकता की नींव रखी जा रही है। सड़कों पर लगातार चेकिंग, मार्गदर्शन और कार्रवाई से जिले में दुर्घटनाओं की दर में कमी आ रही है और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
बैठक में प्रमुख लोग रहे उपस्थित।
बैठक में हाईवा ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष ओंकार सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, ट्रांसपोर्टर महावीर जैन, भवानी साहू, जशवंत सिंह परिहार, राकेश डाहिरे, वैभव राजपूत, सुभाष गुप्ता समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।
“पहल” के माध्यम से एसपी भोजराम पटेल का यह जनभागीदारी वाला दृष्टिकोण जिले को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की ओर ले जा रहा है। यह प्रयास निश्चित रूप से अनुकरणीय है।

