मुंगेली पुलिस ने दिखाई संवेदशीलता
24 घंटे में आरोपी को धर दबोचा…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} जिला मुंगेली की यह घटना सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि उस कलयुगी मानसिकता की पराकाष्ठा है जहाँ रक्त के रिश्ते भी हैवानियत के आगे हार मान जाते हैं। थाना फास्टरपुर-सेतगंगा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सारंगपुर में एक पुत्र ने घरेलू रंजिश के चलते अपनी ही मां की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी और पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने हत्या के इस सनसनीखेज मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पारिवारिक विवाद बना खूनी वारदात की वजह
दिनांक 23 जुलाई को ग्राम सारंगपुर निवासी रमेश कोशले ने थाना फास्टरपुर पहुंचकर सूचना दी कि उसका चचेरा भाई दिनेश कोशले (उम्र 34 वर्ष) ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी मां देवकी बाई कोशले की सिर पर लकड़ी के बत्ते से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी और अपने पिता समारू कोशले पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मर्ग क्रमांक 21/2025 धारा 194 बीएनएसएस दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

पुलिस की तत्परता से 24 घंटे में आरोपी चढ़ा सलाखों के पीछे घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी दिनेश कोशले को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि वह माता-पिता से लगातार विवाद और नाराजगी के चलते आक्रोश में आ गया था। सोती हुई मां पर लकड़ी के बत्ते से हमला कर हत्या और पिता पर कुल्हाड़ी से जानलेवा वार किया।

हत्या के हथियार बरामद, आरोपी न्यायिक रिमांड पर आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी और लकड़ी का बत्ता भी जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना फास्टरपुर

