स्पा की आड़ में देह कारोबार संदेह के आधार पर स्पा सेंटर को बिलासपुर पुलिस ने की सघन जांच कर दी हिदायत…!
बिलासपुर[जनहित न्यूज] देह व्यापार जैसी घिनौनी गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर स्पा सेंटर की आड़ में यदि चलाया गया कोई भी अवैध कार्य, तो अब नहीं बख्शे जाएंगे जिम्मेदार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर आज 29 जुलाई को जिलेभर में संचालित स्पा सेंटरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उद्देश्य स्पष्ट था शहर की गरिमा बनाए रखना और महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ करने वाली किसी भी गतिविधि को जड़ से खत्म करना।
सघन जांच के दौरान पुलिस ने तारबाहर और सरकंडा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्पा जैसे द एलिमेंट स्पा (बांसीवाल बिल्डिंग) सनराइज स्पा (व्यापार विहार)
खुशी स्पा (नारायण प्लाज़ा) ईवा स्पा (सरकंडा क्षेत्र)
में जांच की।

हालांकि जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई,लेकिन पुलिस ने सभी स्पा संचालकों और कर्मचारियों को सख्त हिदायतें देते हुए कड़ी निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।
कर्मचारियों के पहचान पत्र अनिवार्य आधार/ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से रखे जाएं।
प्रत्येक ग्राहक की एंट्री और गतिविधि का रखे जाएं रिकॉर्ड।

कोई भी संदिग्ध हरकत होने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए:

इस अभियान में अति पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी सिविल लाइंस निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल सहित महिला डीएसपी रस्मित कौर चावला भारती मरकाम एवं अनीता मिंज जैसे अधिकारी भी शामिल रहे, जो इस पूरे अभियान का नेतृत्व कर रहे थे।
स्पा नहीं बने सेक्स रैकेट का अड्डा!

स्पा थेरेपी स्वास्थ्य और मानसिक सुकून के लिए है। न कि अनैतिक धंधों के लिए पुलिस का स्पष्ट संदेश।
यदि किसी को किसी भी स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की जानकारी हो तो तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करें।
हेल्पलाइन 112 महिला सुरक्षा 1091

