सड़क पर लापरवाही से छोड़े गए गौवंशों के मालिकों पर मामला दर्ज दो गिरफ्तार…!
बिलासपुर [जनहित न्यूज़] कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की त्वरित संज्ञान क्षमता से सड़क पर हुई दर्दनाक गौवंश दुर्घटना पर तत्काल कार्रवाई की गई।
28 जुलाई को थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-200 (नया-49) स्थित कड़ार-सारधा चौक के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 19 गौवंशों को कुचल दिया, जिसमें कई की मौत हो गई और कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी रजनेश सिंह को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। तत्काल संज्ञान लेते हुए चकरभाठा पुलिस ने अपराध क्रमांक 292/2025 दर्ज कर धारा 281, 325 बीएनएस और 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जांच शुरू की।
जांच के दौरान पता चला कि तीन गायें स्थानीय ग्रामीणों की थीं, जिन्हें लापरवाहीपूर्वक सड़क पर खुला छोड़ दिया गया था।


इसमें दो गायों के मालिक कमलेश्वर वर्मा (75 वर्ष) और एक गाय के मालिक विजय वर्मा (62 वर्ष) निवासी ग्राम कड़ार पाए गए। दोनों आरोपियों को धारा 291 बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गई।
कलेक्टर और एसएसपी की संयुक्त कार्यशैली ने यह साफ कर दिया कि सड़क सुरक्षा और पशु संरक्षण पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन ने पुनः स्पष्ट किया है कि सड़क पर आवारा मवेशी छोड़ने वाले जिम्मेदार व्यक्तियों पर अब सीधी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

