130 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया कौशल…!
बिलासपुर[जनहित न्यूज] ड्रीमलैंड स्कूल में 30 एवं 31 जुलाई 2025 को आयोजित ड्रीम्स मॉडल यूनाइटेड नेशनल (DMU) यूथ पार्लियामेंट ने बच्चों और युवाओं को नेतृत्व एवं कौशल की नई दिशा दी।

दो दिवसीय इस भव्य आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्याम साहू और सुशांत मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना द्वारा किया।

तीन मंच, तीन आयाम बच्चों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन डीएमयू को तीन प्रमुख भागों में विभाजित किया गया था।

लोकसभा यूथ पार्लियामेंट… फ्रीबी कल्चर के लाभ एवं हानि पर प्रतिनिधियों ने जोरदार और गहन चर्चा की।

यूएन जीए (संयुक्त राष्ट्र महासभा)
जेंडर इक्वलिटी और महिला सशक्तिकरण पर वैश्विक दृष्टिकोण प्रस्तुत किए गए।

आईपी…(इंटरनेशनल प्रेस) रिपोर्टिंग और फोटोग्राफी के माध्यम से छात्रों ने अपनी पत्रकारिता और कला का परिचय दिया।

विजेताओं ने लहराया परचम
कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया।

लोकसभा…
1.सौभाग्य मिश्रा
- अभिनव गौड़ा
- बबीता साहू
- अनन्या सिंह ठाकुर
- अनुष्का पोरे
आईपी…
बेस्ट कैमरा मैन – तन्मय साहू
बेस्ट रिपोर्टर
श्रेया श्रीवास
यूएन जीए… - नूपुर सिंह
- साक्षी
- अनन्या राठौड़
- राशि सरकार
- नीलांजना भार्गव
कार्यक्रम का गरिमामय समापन
समापन समारोह में दीक्षा जी, रेंजर आंचल दुबे, नितेश साहू, नीरज मखीजा, विवेक शर्मा, संजीव सिंह एवं रवि पैकरा जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में अनिरुद्ध श्रीवास्तव, आस्था पटेल, वेदांत शास्त्री, अभिनव दुबे, अलंकृता मिश्रा और हर्ष पाल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर विजेताओं को सम्मानित किया।
डीएमयू के फाउंडर एवं जनरल सेक्रेट्री आयुष यादव, हेड ऑफ़ इवेंट्स हिमांशु गुप्ता और उनकी टीम ने आयोजन को सुव्यवस्थित एवं उद्देश्यपूर्ण बनाया। कार्यक्रम का संचालन अलंकृता मिश्रा ने जोश और उत्साह के साथ किया।
ड्रीमलैंड स्कूल की प्राचार्य निवेदिता सरकार ने बच्चों को निष्ठा और लगन के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी और उनकी सक्रिय भागीदारी की सराहना की। दो दिवसीय इस कार्यक्रम ने न सिर्फ विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता जगाई, बल्कि उन्हें सामाजिक और वैश्विक विषयों पर अपनी आवाज़ बुलंद करने का अवसर भी प्रदान किया।

