सकरी पुलिस का युवाओं को संदेश…!जश्न मनाए पर सड़क में नही आम लोगों की मुसीबत न बने….!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर जिले के सकरी थाना के अंतर्गत सड़क जाम कर बर्थडे पार्टी मनाना 10 युवकों को भारी पड़ गया। उसलापुर में रात 9:30 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने युवकों ने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल सड़क के बीच खड़ी कर उस पर केक सजाया और मोबाइल कैमरे में ‘स्टाइलिश’ वीडियो कैप्चर करने लगे। पर जश्न का ये शो सड़क पर चल रहे लोगों के लिए मुसीबत बन गया राहगीर फंसे, गाड़ियां रुकीं और माहौल बिगड़ता देख पुलिस पहुंच गई।

थाना सकरी की टीम ने मौके पर ही सभी 10 युवकों को दबोच लिया और बुलेट समेत थाने ले आई। आरोपियों में रवि चतुर्वेदी, ऋतिक सोनी, गोविंद रजक, निखिल पटेल, प्रशांत भारती, ओंकार लहरे, विक्रांत लहरे, समीर नवरंग, असकरण दास कुर्रे और विशाल लहरे शामिल हैं, जिनकी उम्र 19 से 25 साल के बीच है।
पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर बाइक ज़ब्त कर ली और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। चेतावनी भी साफ़-साफ़ सड़क को पार्टी प्लॉट बनाने वालों पर अब होगी सीधी कार्रवाई, निगरानी हर वक्त जारी है।

