बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} समाज सेवा और जनकल्याण की प्रेरक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सिंधु चेतना की नवगठित टीम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा की है। यह शिविर 15 अगस्त को होटल आनंदा, व्यापार विहार में हैंड्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में होगा, जिसमें अपोलो अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के विशेषज्ञ निशुल्क परामर्श व उपचार देंगे।
होटल बंसीवाला में हुई पहली बैठक में नव-निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश नागदेव ने कार्यकारिणी की घोषणा की मनोज उभरानी को सचिव तथा लालचंद मोटवानी व विष्णु वाधवानी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में समाधान योजना को और सशक्त बनाने पर भी चर्चा हुई। योजना के कार्यकारी अध्यक्ष रवि पृतवानी ने बताया कि स्वास्थ्य या शिक्षा में कठिनाई झेल रहे समाज के जरूरतमंद लोग अपनी सिंधी पंचायत के माध्यम से आवेदन कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।
अध्यक्ष दिनेश नागदेव ने समाजहित में और भी जनकल्याणकारी कार्यों का संकल्प लिया और टीम से पूर्ण सहयोग का आह्वान किया। सह-सचिव नीरज जग्यासी ने आभार व्यक्त करते हुए पूर्व अध्यक्ष कमल बजाज और समाधान योजना के लिए धीरज रोहरा के योगदान की सराहना की।
समाज के संचार मंत्री बंटी वाधवानी ने बताया कि शिविर में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, एम.डी. मेडिसिन, अस्थि रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, फिजियोथैरेपी, नेत्र रोग सहित कई विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे, जिससे आमजन को बहुआयामी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।
15 अगस्त को सिंधु चेतना का यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य सेवा का पर्व बनेगा, बल्कि समाज में एकता, सहयोग और सेवा भावना का संदेश भी देगा।

