हत्या का प्रयास, आगजनी और अशांति फैलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई 3 अपचारी बालकों समेत 7 आरोपी गिरफ्तार…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} शहर में कानून-व्यवस्था के पहरेदारों की भौंहे तब तन जाती हैं जब अपराध का चेहरा मासूम उम्र के पीछे छिपा हो। मजबूरी ये कि पुलिस को मानवता का भी ध्यान रखना पड़ता है, पर जब नाबालिग ही अपराध की राह पर सबसे आगे हों, तो कानून के हाथ भी सख्ती से उठने लगते हैं।
इसी हकीकत को सामने रखते हुए बिलासपुर पुलिस ने एक के बाद एक तेज़ कार्रवाइयाँ करते हुए हत्या के प्रयास, आगजनी और शांति भंग करने जैसे गंभीर मामलों में लिप्त 3 अपचारी बालकों सहित कुल 7 आरोपियों को धर दबोचा है।
हत्या के प्रयास में फरार नाबालिग पकड़ा
लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर चल रहा हत्या के प्रयास का अपचारी बालक आखिरकार गिरफ़्त में आ गया। अदालत ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, और पूछताछ से कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

मिनी बस्ती में आगजनी साज़िश की जांच तेज़ जरहाभाठा स्थित मिनी बस्ती में हुई आगजनी में एक वयस्क और 2 अपचारी बालक शामिल पाए गए। तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेजते हुए पुलिस ने आग के पीछे छिपी संभावित साज़िश की गहन जांच शुरू कर दी है।
अशांति फैलाने वालों पर नकेल शांति भंग करने की कोशिश करने वाले 3 अन्य आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल कायम रखा जा सके।
बिलासपुर पुलिस का सख्त संदेश साफ:
कानून तोड़ने वालों के लिए उम्र कोई ढाल नहीं, अपराध की राह पर चलने वालों के साथ कोई रियायत नहीं।
आने वाले दिनों में भी इस तरह की ताबड़तोड़ कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी, ताकि समाज में शांति, सुरक्षा और कानून का राज कायम रहे।

