मुंगेली पुलिस का बड़ा प्रहार ऑपरेशन बाज’’ के तहत 8 शातिर तस्करों को दबोचा निकाला जुलूस भेजे गए जेल…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के सख़्त निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अभियान ‘‘ऑपरेशन बाज’’ के तहत नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। गांजा, ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी और सेवन करने वालों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 08 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया।

नशा तस्करों का जुलूस निकाला गया
मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को पूरे शहर में पैदल जुलूस निकालते हुए हम हैं नशा के सौदागर हमसे बचिए और अपने बच्चों को भी बचाइए” का नारा लगवाया। इस अनोखी कार्रवाई से जहां शहरवासियों में जागरूकता फैली, वहीं अपराधियों में दहशत का माहौल दिखाई दिया।
एसपी भोजराम पटेल का सख़्त संदेश
पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने स्पष्ट कहा कि,जिले में नशा तस्करी और सेवन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोग नशे के कारोबार की सूचना गोपनीय रूप से राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेल्पलाइन 1933 पर दें और समाज को नशा मुक्त बनाने में पुलिस की मदद करें।
अभियान ‘‘पहल’’ से जागरूकता की पहल
‘‘ऑपरेशन बाज’’ के साथ-साथ जिले में लगातार ‘‘पहल’’ अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थानों पर नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। चलित थाना लगाकर गांव-गांव लोगों को समझाइश दी जा रही है कि नशा न केवल सेहत बल्कि परिवार और भविष्य भी तबाह कर देता है।
कार्रवाई में रहे ये अधिकारी शामिल
इस कार्रवाई में एएसपी सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, डीएसपी एस.आर. घृतलहरे, डीएसपी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने बेहतरीन काम किया।
वहीं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उपनिरीक्षक गिरजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील बंछोर, थाना प्रभारी जरहागांव उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा सहित थाना स्टाफ और साइबर सेल की अहम भूमिका रही।

जनता में जागा विश्वास…अपराधियों में खौफ मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की यह निर्णायक कार्रवाई एक ओर जहां युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देती है, वहीं दूसरी ओर तस्करों में यह साफ संदेश पहुंचाती है कि अब मुंगेली में नशे के कारोबार की कोई जगह नहीं।

