बीएसएनएल, एयरटेल जियो सहित स्थानीय केबल ऑपरेटरों को बैठक में दिए निर्देश…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] नगर निगम ने इंटरनेट और केबल कंपनियों को अंतिम चेतावनी जारी करते हुए साफ कहा है कि एक सप्ताह के भीतर स्ट्रीट लाइट पोलों पर लटके अव्यवस्थित केबल वायर को व्यवस्थित करें या हटाएँ, अन्यथा निगम जब्ती कार्रवाई करेगा। विदित हो कि निगम ने 16 जुलाई को बीएसएनएल, एयरटेल, जियो सहित स्थानीय केबल ऑपरेटरों को बैठक लेकर निर्देश दिए थे। इसके बाद 30 जुलाई को नोटिस और 7 अगस्त को आम सूचना जारी की गई थी, बावजूद इसके हालात जस के तस हैं।
निगम कमिश्नर अमित कुमार ने स्पष्ट कहा है कि बेतरतीब लटके केबल न केवल दुर्घटना की वजह बन सकते हैं, बल्कि शहर की खूबसूरती भी बिगाड़ रहे हैं। अनुबंध की शर्तों का पालन करते हुए न्यूनतम 3.6 मीटर ग्राउंड क्लीयरेंस सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
नगर निगम ने साफ कर दिया है कि निर्देशों की अनदेखी करने वाली कंपनियों के वायर जब्त कर लिए जाएंगे और आगे कड़ी कार्रवाई होगी।

