थाना परिसर में पेट्रोल डालकर की आत्मदाह की कोशिश…!
मचा हड़कंप…!
गिरफ़्तार…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] सिविल लाइन थाना परिसर सोमवार दोपहर अचानक हंगामे का केंद्र बन गया, जब एक महिला ने अपने पति पर हुई पुलिस कार्रवाई से गुस्से में खुद पर पेट्रोल डाल आत्मदाह की कोशिश कर डाली। कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया और थाना परिसर अफरा-तफरी से गूंज उठा।
मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन पुलिस ने लगातार चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए संजू टंडन के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इसी बात से खफा उसकी पत्नी मंजू टंडन सीधे थाना पहुंच गई और वहां जमकर हंगामा करने लगी। आक्रोश में उसने अचानक अपने पास रखा पेट्रोल निकालकर शरीर पर उड़ेल लिया।
हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की सतर्कता ने बड़ी घटना टाल दी। जवानों ने तुरंत उसके हाथ से पेट्रोल का कनस्तर छीनकर उसे काबू में कर लिया।
इस मामले पर सीएसपी सिविल लाइन निमितेष सिंह ने बताया कि मंजू टंडन के इस कृत्य को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ धारा 151 (शांति भंग की आशंका) के तहत कार्रवाई की जा रही है।
फिलहाल महिला को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

