अवैध चर्च को किया जमींदोज महिला पास्टर गिरफ्तार…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बिलासपुर में अवैध धर्मांतरण के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को एक ही दिन में दो बड़ी कार्यवाही हुई। पहली कार्रवाई सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम भरनी में हुई, जहाँ सरकारी जमीन पर बने अवैध चर्च को प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में जमींदोज कर दिया गया। आरोप था कि नशा मुक्ति केंद्र की आड़ में यहाँ धर्मांतरण का खेल चल रहा था।

स्थानीय सरपंच किरण वस्त्रकर और हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के बाद तहसीलदार राहुल शर्मा और पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर अवैध ढाँचे को ढहा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस चर्च की आड़ में बड़ी संख्या में लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा चुका था।

दूसरी कार्रवाई सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई स्टेडियम के पास हुई, जहाँ पूनम शर्मा नामक महिला पास्टर को धर्मांतरण के आरोप में पकड़ा गया।

पुलिस छापे के दौरान मौके पर 30 से 40 महिलाएँ मौजूद थीं, जिन्हें कथित तौर पर प्रलोभन और डर दिखाकर धर्म बदलने के लिए उकसाया जा रहा था। हिंदू संगठनों के विरोध और हंगामे के बाद पुलिस ने पूनम शर्मा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली।

हैरानी की बात यह है कि इससे पहले भी संध्या तिवारी नामक महिला पास्टर इसी तरह धर्मांतरण में लिप्त पाई गई थी। अब एक बार फिर पूनम शर्मा का नाम सामने आने से मामला और गरमा गया है।

इस कार्रवाई में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित कई संगठन सक्रिय रहे। राजीव शर्मा, विक्रांत केसरवानी, गौरव धनकर, रुपेश शुक्ला, प्रभा बाजपेयी समेत 50 से 60 लोग मौके पर पहुँचे और धर्मांतरण विरोधी कानून को और कड़ा बनाने की मांग उठाई।

स्पष्ट है कि बिलासपुर में धर्मांतरण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब प्रशासन लगातार ऐसी गतिविधियों पर शिकंजा कस रहा है।

