सरकंडा थाने की कार्रवाई 9 नामचीन व्यापारी रंगे हाथ गिरफ्तार नकदी व मोबाइल जप्त…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] सरकण्डा थाना प्रभारी नीलेश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मंगलवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के आदतन जुआरियों के फड़ पर छापा मारा। छापेमारी में 9 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनमें शहर के कई नामचीन व्यापारी भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹41,505 नगद, 11 मोबाइल फोन और प्लास्टिक के क्वाइन बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि महावीर अग्रवाल बाड़ा, कोनी रोड लोधीपारा सरकण्डा में लंबे समय से जुए का फड़ संचालित हो रहा है। सूचना पर टी.आई. पाण्डेय ने तुरंत टीम गठित कर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने जैसे ही फड़ पर दबिश दी, वहां मौजूद जुआरी 52 पत्ती और कॉइन से काटपत्ती नामक जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड़े गए।

पकड़े गए आरोपी…
- रमेश कुमार अग्रवाल (70 वर्ष) निवासी अग्रसेन चौक बिलासपुर
- सुशील अग्रवाल (60 वर्ष) निवासी पुराना सरकण्डा
- चन्द्रशेखर अग्रवाल (64 वर्ष) निवासी अकलतरा
जांजगीर-
चांपा - विजय विधानी (64 वर्ष) निवासी हेमूनगर चौक, तोरवा
- हरवंश लाल अजमानी (79 वर्ष) निवासी दयालबंद
- बिहारी ताम्रकार (66 वर्ष) निवासी करबला रोड
- तेजेस्वर वर्मा (40 वर्ष) निवासी गोड़पारा
- सुनील अग्रवाल (60 वर्ष) निवासी चांटीडीह सरकण्डा
- पारसराय (48 वर्ष) निवासी 27 खोली, सिविल लाइन
सभी आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये सभी आदतन जुआरी हैं, जो साल के 365 दिन जुए के फड़ में सक्रिय रहते हैं। वहीं, जप्त की गई रकम को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन टी.आई. नीलेश पाण्डेय का कहना है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह आम व्यक्ति हो या बड़ा व्यापारी। पुलिस की कार्रवाई निष्पक्ष और सख्त रहेगी।
इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सरकण्डा पुलिस अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और समाज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रही है।

