कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जनदर्शन में लोगो की सुनी समस्याएं त्वरित समाधान के दिए निर्देश…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान ही सुशासन की पहचान है। इसी सोच के साथ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याएं धैर्यपूर्वक सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किसानों से खेती-किसानी की स्थिति जानी और उनकी जरूरतों पर चर्चा की। जनदर्शन में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी मौजूद रहे और उन्होंने भी ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
नहर की मरम्मत व सफाई की मांग
तखतपुर जनपद के साल्हेकापा से आए ग्रामीणों ने नहर की मरम्मत व सफाई की समस्या रखी। कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया।

कोलवासरी ट्रकों से जर्जर सड़क की शिकायत
लोखण्डी ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि भारी वाहनों के कारण गांव की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा है। इस पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
एनीकेट निर्माण की जरूरत
मस्तूरी ब्लॉक के ऊनी गांव के सरपंच ने लीलागर नदी में एनीकेट निर्माण की मांग रखी। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को तत्काल पहल करने कहा।

टूटी पाइपलाइन से जल संकट
लोखण्डी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान पेयजल पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। कलेक्टर ने इस पर पीएचई विभाग को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने का आदेश दिया।

औद्योगिक प्रदूषण पर शिकायत
पाराघाट के ग्रामीणों ने राशि स्टील एंड पावर लिमिटेड पर नदी में विषैला पानी छोड़ने और प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया। कलेक्टर ने उद्योग विभाग को तत्काल जांच के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने साफ कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है। हर शिकायत पर गंभीरता से कार्रवाई होगी और किसी को भी परेशानी में नहीं रहने दिया जाएगा।

