चाकू बाजी की घटना से…
सीएसपी निमितेश सिंह की निर्णायक जंग को मिली नई दिशा…!
नशे के सौदागरों की असल जड़ पर पुलिस का करार प्रहार…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} पुलिस की सख़्त कार्रवाई अब तक परदे के पीछे रहकर युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने वाले तत्वों की खैर नहीं। बिलासपुर पुलिस ने यह साफ़ संदेश दिया है कि केवल प्रत्यक्ष अपराधी ही नहीं, बल्कि नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले और युवाओं को अपराध की ओर दुष्प्रेरित करने वाले लोग भी बराबर जिम्मेदार माने जाएंगे। ऐसे लोग अब कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे और सीधे सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे।
इसी कड़ी में तारबाहर पुलिस ने राहुल (निवासी बंगालीपारा, सरकंडा) को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में खुलासा हुआ कि वह युवाओं को नशे का सामान उपलब्ध कराता था और उन्हें अपराध की ओर धकेलने का काम करता था। राहुल पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 49 के तहत दुष्प्रेरणा का आरोपी बनाकर कार्रवाई की गई है। पुलिस उससे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है।
चाकूबाजी कांड से उजागर हुआ नेटवर्क
25 अगस्त की रात तितली चौक मार्ग पर तीन युवकों ने नशे की हालत में विवाद के दौरान शहडोल निवासी समीर यादव पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विवेचना में सामने आया कि इन युवकों को नशे के जाल में फँसाने के पीछे राहुल की भूमिका रही। इस खुलासे के बाद पुलिस ने उसे भी आरोपी बनाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई की।
अपराध की जड़ पर प्रहार
पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया है कि नशे का सामान उपलब्ध कराने वाले पहले युवाओं को लत का शिकार बनाते हैं। इसके बाद उनसे मोटी रकम की मांग करते हैं। जब भुगतान संभव नहीं होता, तो उन्हें चोरी, लूट और गंभीर वारदातों की ओर धकेल दिया जाता है। यही वजह है कि समाज में अपराध की जड़ कहीं न कहीं इन दुष्प्रेरकों से जुड़ी होती है।
एसएसपी का सख़्त संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने साफ कहा…
नशे की अवैध चीजें सिर्फ युवाओं का संतुलन नहीं बिगाड़ रहीं, बल्कि समाज में अपराध का बीज बो रही हैं। जो भी व्यक्ति नशे की चीजें उपलब्ध कराएगा, उसे अपराधी माना जाएगा और जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस अब केवल अपराध करने वाले पर ही नहीं, बल्कि अपराध कराने वालों पर भी सख़्त कार्रवाई करेगी।
सीएसपी की निर्णायक जंग…!
सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की अपराध की जड़ पर प्रहार नीति का हिस्सा है।
हम केवल अपराध को दबाने तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करेंगे जो युवाओं को गुमराह करके अपराध की ओर धकेलता है। यह जंग अब और तेज होगी।

