बोले एसएसपी कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी कार्रवाई में जनता को तकलीफ़ बर्दाश्त नही…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} तीज जैसे पावन पर्व पर घर लौट रही महिलाओं को रोककर बेवजह चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज। एसएसपी रजनेश सिंह ने सख़्त कार्रवाई करते हुए हिर्री थाना प्रभारी टीआई अवनीश पासवान को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है।
दरअसल, डिप्टी सीएम अरुण साव तक शिकायत पहुँची थी कि हिर्री टोल प्लाज़ा के पास तीज मनाने जा रही महिलाओं को रोककर पुलिस ने चेकिंग की। परिवार के साथ जा रही महिलाओं ने हाथ जोड़कर माफी माँगी, लेकिन पुलिस कर्मियों का दिल नहीं पसीजा। इसकी तस्वीरें अख़बारों में वायरल होते ही मामला तूल पकड़ गया।

एसएसपी का आदेश था स्पष्ट
20 अगस्त की रात आयोजित पुलिस बैठक में एसएसपी ने सभी अधिकारियों को साफ निर्देश दिए थे वाहन चेकिंग विवेकपूर्ण ढंग से करें। आपराधिक गतिविधियों की आशंका हो तो ही सख्ती बरतें।

त्योहार के मौके पर महिलाओं, बच्चों और परिवारजनों को अनावश्यक रूप से न रोका जाए। इन निर्देशों की अवहेलना करने पर टीआई अवनीश पासवान को तत्काल निलंबित कर रक्षित केंद्र, बिलासपुर संबद्ध कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें केवल नियमानुसार भत्ता मिलेगा।
एसएसपी रजनेश सिंह का स्पष्ट संदेश…
कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है, लेकिन किसी भी कार्रवाई में जनता को तकलीफ़ देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिलासपुर पुलिस की प्राथमिकता जनता का सम्मान और सुरक्षा है। त्योहारों में आस्था और भावनाओं को ठेस पहुँचाने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।


