परिवहन विभाग ने की अपील…
संदिग्ध मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें…चालान की असली जानकारी सिर्फ अधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] छत्तीसगढ़ में हाल ही दिनों से RTO e-Challan स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं। जालसाज नकली चालान बनाकर लोगों के मोबाइल पर मैसेज भेज रहे हैं और उनमें दिए गए फर्जी लिंक या apk फाइल पर क्लिक करवाकर लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते से पैसे चुरा रहे हैं।
परिवहन विभाग ने अपील की है कि
किसी भी संदिग्ध मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें।
चालान की असली जानकारी सिर्फ अधिकारिक पोर्टल https://echallan.parivahan.gov.in से ही प्राप्त करें।
चालान देखने के लिए साइट पर जाकर Pay Online चालान नंबर/कैप्चा कोड डालें Get Detail OTP के बाद ही सुरक्षित भुगतान करें।
पुलिस एवं परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जब भी e-Challan जारी किया जाता है, तो उसका संदेश सिर्फ इसी सरकारी पोर्टल से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आता है।

जागरूकता संदेश:
यदि आपको किसी भी e-Challan संदेश के साथ लिंक मिलता है।
उस पर कभी क्लिक न करें।
किसी अजनबी को ऑनलाइन भुगतान न करें।
किसी संदिग्ध कॉल, संदेश या ऐप की तुरंत पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।
याद रखें: एक क्लिक आपकी मेहनत की कमाई खतरे में डाल सकता है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

