बिलासपुर-[जनहित न्यूज] बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए नागरिकों को जागरूक करने और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर में आज विशेष फायर मॉक ड्रिल आयोजित की गई।

इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी दीपांकुर नाथ ने किया। इसमें फायर स्टेशन बिलासपुर की टीम और एसडीआरएफ परसदा की टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधन का स्टाफ, डॉक्टर, नर्स, सुरक्षा कर्मी और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।

ड्रिल के दौरान विशेषज्ञों ने लोगों को फायर ट्राएंगल, आग के प्रकार, फायर एक्सटिंग्विशर के उपयोग, आग लगने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, तथा धुएं से बचाव के तरीके जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।टीम ने मौके पर ही आग बुझाने की तकनीक का प्रदर्शन कर यह भी दिखाया कि आपातकाल में कैसे धैर्य और सतर्कता से जान-माल की सुरक्षा की जा सकती है।

लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और इस पहल को बेहद जरूरी और उपयोगी करार दिया।

