शहर पहुंची विधायक शुक्ला की ध्वजा यात्रा केंद्रीय मंत्री, डिप्टी सीएम और विधायकों ने किया स्वागत…!
पार्षद जय वाधवानी ने यात्रा का किया ऐतिहासिक भव्य स्वागत…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला द्वारा निकाली गई ध्वजा यात्रा ने नवरात्रि के पांचवें दिन 151 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी कर जब शहर में प्रवेश किया तो वार्डवासियों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा से उनका स्वागत किया। यात्रा का उत्साह उस समय और बढ़ गया जब भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक और तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह स्वयं यात्रा में शामिल हुए, श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाया और बगदाई मंदिर में सामूहिक आरती में भाग लिया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर अपने क्षेत्रवासियों के साथ देवी की आराधना कर सुशांत शुक्ला ने अनुपम मिसाल पेश की है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी।

वहीं डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राजनीति जब धर्म और समाज के अनुरूप व्यवहार करती है तो उसका सकारात्मक प्रभाव पूरे क्षेत्र में दिखाई देता है। सुशांत शुक्ला द्वारा निकाली गई ध्वजा यात्रा इसका सशक्त उदाहरण है।

विधायक सुशांत शुक्ला की यह यात्रा 22 सितंबर को गिरजाबंद हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई थी, जिसका उद्देश्य पूरे विधानसभा क्षेत्र में संवाद स्थापित करना, लोगों की समस्याओं को जानना और उनके समाधान की दिशा में कदम उठाना है। यात्रा को समाज के सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जिस भी गांव और वार्ड में ध्वजा यात्रा पहुंची, वहां श्रद्धालु, महिला-पुरुष और युवा उत्साहपूर्वक स्वागत में शामिल हुए।

बैरिस्टर छेदीलाल वार्ड क्रमांक 50 में पार्षद जय वाधवानी ने यात्रा का ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
आज की यात्रा मोपका बस्ती से प्रारंभ होकर राजकिशोर नगर, लिंगियाडीह, चिंगराजपारा, खमतराई बस्ती, बिरकोना होते हुए कोनी बस्ती तक निकाली गई।

यात्रा के स्वागत में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, जनक देवांगन, विजयधर दीवान, तिलक साहू, उमेश गोरहा, प्रणव शर्मा, समदरिया, अनिल पांडे, मनीदास मानिकपुरी, मनीष कौशिक, पवन कश्यप, मोनू रत्नाकर, श्रीवास, शैलू गोरख, सीता ठाकुर, लक्ष्मी सिंहा, योगेश दुबे, गंगा साहू, भरत कश्यप, त्रिदेव रजक, कलम पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कल रतनपुर महामाया मंदिर में होगा समापन:-
नवरात्रि के छठवें दिन ध्वजा यात्रा कोनी से प्रारंभ होकर सेदरी, लोफन्दी, पेंडरवा, रानीगांव, मदनपुर होते हुए रतनपुर महामाया मंदिर पहुंचेगी। लगभग 32 किलोमीटर की इस यात्रा का समापन महामाया देवी की पूजा-अर्चना के साथ होगा।

शाम 4 बजे विनायक मंदिर, रतनपुर से श्रद्धालुओं का विशाल जत्था एक साथ महामाया दर्शन के लिए रवाना होगा। यात्रा के दौरान विधायक सुशांत शुक्ला और उनके सहयोगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सामूहिक श्रवण भी करेंगे।

सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा ने न केवल नवरात्रि पर्व को भक्तिमय बना दिया है, बल्कि बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक एकता की अनूठी मिसाल भी कायम की है।

