मुंगेली-(जनहित न्यूज़)
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में संचालित “ऑपरेशन बाज” के तहत थाना पथरिया पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक आरोपी से 2.075 किलोग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹20,000, जब्त की है।
थाना पथरिया पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बाजार पथरिया सब सेड़ क्षेत्र में घेराबंदी की। मौके पर संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कलेश्वर ध्रुव पिता रामगोपाल ध्रुव उम्र 38 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 01, पथरिया, जिला मुंगेली बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से प्लास्टिक टेप में लिपटा एक पैकेट मिला, जिसमें अवैध गांजा रखा था।
पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20-बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस प्रकरण में थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 215/25 दर्ज किया गया है।
पूरी कार्रवाई में निरीक्षक प्रसाद सिन्हा, लक्ष्मण कुटे, प्रकाश साहू, हरीश गेंदले एवं मिथिलेश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा और उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
मुंगेली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन बाज” के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

