सोशल मीडिया पर हथियार लहराते धमकी भरे रील बना दहशत फैलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश पांच आरोपी
गिरफ्तार…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने अपराधी प्रवृत्ति वाले युवाओं को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि…
जिन्हें गुंडागर्दी का शौख़ है वे इसे तुरंत छोड़कर मेहनत और ईमानदारी से कामकाज में लग जाएँ। अपने परिवार के लिए उपयोगी बनें, समाज के लिए कुछ करें। वरना ऐसे लोग याद रखें गुंडागर्दी और डॉन बनने का अंत जेल की सलाखों के पीछे होता है, जहाँ ज़िंदगी बेकार चली जाती है।
यह चेतावनी उस पृष्ठभूमि में आई है जब बिलासपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराते, धमकी भरे रील बनाकर लोगों में दहशत फैलाने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर बार-बार हथियार लहराकर अपराधी छवि गढ़ने की कोशिश करने वाले आरोपी लुट्टू पांडेय, शिवम मिश्रा, लक्की यादव, शैलेश चौबे और शंभू यादव को पुलिस ने दबोच लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर, एक एयर गन, एक चाकू, एक बेसबॉल स्टिक, और लुट्टू पांडेय की बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की है।

अपराधियों की गिरफ्तारी की रोमांचक कहानी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बनारस और इलाहाबाद जैसे शहरों में लगातार ठिकाने बदलते रहे।
बिलासपुर पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों को बनारस से ट्रैक करते हुए रतनपुर क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
इन बदमाशों पर कई संगीन अपराध दर्ज हैं
अप.क्र. 1100/2025 धारा 296, 331, 324(4), 351(2), 191(2) बीएनएस
अप.क्र. 1199/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 49, 111 बीएनएस व 25, 27 आर्म्स एक्ट
अप.क्र. 1227/2025 धारा 21, 22, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट इन आरोपियों पर नशे के कारोबार, घर में घुसकर हमला, चाकू से वार और संगठित अपराध के जरिए दहशत फैलाने के गंभीर आरोप हैं।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आरोपियों से जब्त हथियारों को विधिवत जप्त किया गया है।
अब संगठित अपराध की धाराएँ जोड़कर कार्रवाई की जा रही है, साथ ही गिरोह की अवैध संपत्तियों की पहचान और ज़ब्ती की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

पुलिस गिरोह के बाकी सदस्यों की पहचान कर उन्हें भी कानून के शिकंजे में लाने में जुटी है।
सोशल मीडिया पर चेतावनी
एसएसपी ने साफ कहा है। सोशल मीडिया पर हथियार लहराना, धमकी देना या डर फैलाना केवल गुंडागर्दी नहीं, अपराध है। बिलासपुर पुलिस ऐसे लोगों पर ऐसा कानूनी शिकंजा कसेगी कि उन्हें अपने कृत्य पर जीवनभर पछतावा होगा।

एक और सफलता सिविल लाइन क्षेत्र से पिस्तौल बरामद इसी क्रम में, पुलिस ने थाना सिविल लाइन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लुट्टू पांडेय की निशानदेही पर उसके साथियों अविनाश बोरकर उर्फ दद्दू और सुमित महाजन से एक और पिस्तौल बरामद की है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी रजनेश सिंह का सख्त लेकिन प्रेरक संदेश अब पूरे जिले में चर्चा का विषय है।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का उद्देश्य सिर्फ सजा देना नहीं, बल्कि युवाओं को अपराध के अंधे रास्ते से निकालकर एक बेहतर जीवन की ओर ले जाना है।
बिलासपुर पुलिस सख्त है, लेकिन न्यायपूर्ण भी। जो समाज के साथ हैं, पुलिस उनके साथ है ,जो कानून के खिलाफ हैं, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी रजनेश सिंह

