श्री झूलेलाल के अपमान पर सड़कों पर फूटा गुस्सा हर जिले में धरना-प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन कार्रवाई की मांग…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सिंधी एवं अग्रवाल समाज के प्रति की गई अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरे प्रदेश में तीव्र विरोध और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है।
प्रदेशभर में सिंधी समाज सड़कों पर उतर आया है, नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा तथा ऐसे विभाजनकारी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बिलासपुर में भी उग्र सिंधी समाज ने एकजुट होकर कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें अमित बघेल के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई।

समाज का कहना है कि क्रांति सेना प्रमुख द्वारा उनके इष्टदेव वरुण देव श्री झूलेलाल महाराज के प्रति अपमानजनक टिप्पणी कर सिंधी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। इतना ही नहीं, समाज को पाकिस्तानी कहने जैसी अमर्यादित टिप्पणी ने आक्रोश को और भड़का दिया है।

सिंधी समाज ने स्पष्ट कहा कि भारत की आज़ादी और विकास में सिंधी समाज का योगदान अतुलनीय रहा है, ऐसे में इस प्रकार की बयानबाज़ी निंदनीय और सामाजिक सौहार्द के लिए घातक है।
पूज्य सिंन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष विनोद मेघानी ने कहा…
अमित बघेल का यह बयान उनकी मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है।
यह वक्तव्य विघटनकारी और समाज विरोधी है, जिसे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता। वही
भारतीय सिंधु सभा युवा विंग के महामंत्री राम सुखीजा ने कहा..
सिंन्धी समाज शांतप्रिय समाज है और प्रदेश के साथ पूरे देश मे उन्नति और खुशहाली सिंन्धी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है,ऐसे में अमित बघेल द्वारा हमारे इष्ट देव श्री झूलेलाल साईँ जी पर मर्यादित टिप्पड़ी पूरे समाज को आहत करने का काम है तथा समूचे सिंन्धी समाज की भावनाओं को ठेस पहुँची है जो कि निंदनीय है हमने आज कलेक्टर व एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए अमित बघेल पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
हैंड्स ग्रुप के संरक्षक अभिषेक विधानी ने कहा…
कि अमित बघेल द्वारा सिंन्धी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल साई पर अपशब्दों का प्रयोग करना एक सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है जिसे समाज बर्दाश्त नही करेगा अमित बघेल के खिलाफ यदि अतिशीघ्र कार्रवाई नही होती है तो समाज एक उग्र आंदोलन कर विरोध करेगा। वही सेंट्रल सिंधी युवा विंग के अध्यक्ष रॉबिन वाधवानी ने कहा…
अमित बघेल द्वारा अमर्यादित और अभद्र टिप्पड़ी युवा विंग बर्दाश्त नही करेगा प्रशासन को इस बेहद शर्मनाक कृत्य पर शीघ्र ठोस कार्रवाई किये जाने की हमारी मांग को पूरा नही करने और पूरे प्रदेश के उग्र आंदोलन किया जाएगा।

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ने प्रशासन से आग्रह किया है कि उनके खिलाफ BNS की धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।

सिंधी समाज ने इस मामले की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री और राज्य के गृह मंत्री को भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेशभर में एक स्वर में यह मांग उठ रही है कि ऐसे विवादित और भड़काऊ बयान देने वालों को क़ानून के दायरे में लाकर कठोर दंड दिया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति समाज विशेष की आस्था और अस्मिता पर चोट न कर सके।

