वनांचल ग्राम खुड़िया में पुलिस-जन एक साथ दौड़े… जिलेभर में वृक्षारोपण शपथ और जागरूकता कार्यक्रमों से गूंजा एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश…
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली भारत के लौह पुरुष और राष्ट्र की एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मुंगेली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता दिवस को यादगार बना दिया।
वनांचल ग्राम खुड़िया में आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में ग्रामीणों, विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल स्वयं बच्चों और ग्रामीणों के साथ दौड़ में शामिल हुए और एकता, अनुशासन व राष्ट्रप्रेम का जीवंत संदेश दिया।
एकता ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति है एसपी भोजराम पटेल कार्यक्रम के दौरान एसपी पटेल ने कहा… सरदार पटेल ने जिस साहस और संकल्प से देश की रियासतों को एक सूत्र में बांधा, वही भावना हमें आज पुनः जीवंत करनी है। एकता ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति है।

उनके इस उद्बोधन ने उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों के मन में देशभक्ति का नया उत्साह भर दिया। एक भारत, श्रेष्ठ भारत और जय सरदार पटेल के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
वनांचल में जागरूकता और शिक्षा का संगम ग्राम खुड़िया हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित संगोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

एसपी भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों से कहा…शिक्षा ही व्यक्ति को सशक्त बनाती है। आप सब देश के भविष्य हैं सरदार पटेल के आदर्शों को जीवन में उतारें और नशामुक्त, अनुशासित समाज का निर्माण करें।
उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और एकजुटता का संकल्प दोहराया।

वृक्षारोपण और स्वच्छता से जोड़ा पर्यावरण संदेश मुंगेली रक्षित केंद्र में पुलिस कर्मियों ने वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान चलाया।
एसपी पटेल ने कहा…पर्यावरण संरक्षण भी एकता और जिम्मेदारी की भावना से जुड़ा है। स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण ही समाज की सच्ची प्रगति का प्रतीक है।
पुलिस लाइन में लगाए गए पौधों को “एकता वृक्ष” का नाम दिया गया, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और सहयोग का प्रतीक बनेगा।

हर थाना, हर ग्राम में गूंजा एकता का संदेश…
एसपी पटेल के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना-चौकियों सिटी कोतवाली मुंगेली, लोरमी, चिल्फी, पथरिया, सुकुलदैहान, चकरभाठा और सरगांव सहित में “रन फॉर यूनिटी” तथा जागरूकता अभियान आयोजित किए गए।
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और विद्यार्थियों को महिला सुरक्षा, सायबर अपराध, सड़क सुरक्षा और नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया।

सामुदायिक एकता का नया आयाम
सभी प्रतिभागियों ने मिलकर लिया संकल्प…
एकता है बल और उन्नति का आधार, आओ इसे अपनाकर राष्ट्र उन्नति का सपना साकार करें।
मुंगेली पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था का रखवाला नहीं, बल्कि समाज का सहयोगी और मार्गदर्शक भी है।
सरदार पटेल की प्रेरणा आज भी मार्गदर्शक वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन दृढ़ता, निर्णय क्षमता और समर्पण का प्रतीक है।
एसपी भोजराम पटेल ने कहा…
लौह पुरुष की जयंती श्रद्धांजलि का अवसर नहीं, बल्कि उनके आदर्शों को जीवन में उतारने का दिन है। एकता और अखंडता की रक्षा हर नागरिक का परम कर्तव्य है।

“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” इसी संकल्प के साथ समापन
दिनभर चले कार्यक्रमों का समापन राष्ट्रगान और शपथ के साथ हुआ।
एसपी भोजराम पटेल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें समाज में भाईचारा, एकता और अमन-शांति फैलाने के लिए प्रेरित किया।
मुंगेली पुलिस का राष्ट्रीय एकता दिवस एकता, अनुशासन और जनसहयोग की मिसाल।

इस आयोजन ने न केवल प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक एकजुटता के स्तर पर भी एक नया इतिहास रच दिया।
मुंगेली पुलिस ने दिखा दिया कि जब नेतृत्व प्रेरक हो और उद्देश्य राष्ट्रहित का तो हर कदम एकता की ओर बढ़ता है।

