क्राइम समीक्षा बैठक में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण और स्मार्ट पुलिसिंग पर दिया सख्त मॉनिटरिंग का निर्देश…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित संवाद कक्ष में एक विस्तृत क्राइम समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

बैठक में श्री पटेल ने जिले के लंबित अपराध, शिकायतें, मर्ग, महिला एवं गुमशुदा बालिकाओं के प्रकरणों तथा साइबर अपराधों की समीक्षा की और सभी थाना/चौकी प्रभारियों को 7 से 15 दिवस के भीतर लंबित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
महिला, बाल सुरक्षा और साइबर अपराध पर विशेष फोकस
एसपी पटेल ने महिला एवं गुम बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत त्वरित कार्रवाई करने, परिजनों को सकुशल सौंपने और प्रत्येक प्रकरण का विधिसम्मत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साथ ही साइबर फ्रॉड से जुड़ी शिकायतों को cybercrime.gov.in और हेल्पलाइन 1930 पर प्राप्त होने के बाद तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस
बैठक में एसपी ने कहा कि जिले में चल रहे “ऑपरेशन बॉज” के तहत अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा, नशीली दवाओं और अन्य सुखा नशा के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि लंबित मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बीट सिस्टम और स्मार्ट पुलिसिंग की नई पहल जिले में बीट प्रणाली के तहत अब हर 4 ग्रामों पर एक पुलिसकर्मी नियुक्त किया जाएगा, जो अपने क्षेत्र के नागरिकों से निरंतर संवाद बनाए रखते हुए अपराध रोकथाम, नशामुक्ति एवं साइबर जागरूकता जैसे विषयों पर कार्य करेगा।
एसपी पटेल ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
नवीन आपराधिक कानून में मुंगेली पुलिस छत्तीसगढ़ में नंबर 1 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवीन आपराधिक कानून के तहत 60 दिनों में 77.58% और 90 दिनों में 82.14% अभियोग पत्र प्रस्तुत कर मुंगेली पुलिस ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया है।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए एसपी पटेल ने अपनी पूरी पुलिस टीम को बधाई दी और कहा कि यह हमारी टीम की प्रतिबद्धता, पारदर्शिता और जनता के विश्वास का परिणाम है।
जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत एसपी भोजराम पटेल
बैठक के समापन पर एसपी पटेल ने अधिकारियों से कहा…
हर पुलिसकर्मी का लक्ष्य जनता के साथ मानवीय जुड़ाव, त्वरित न्याय और अपराध-मुक्त समाज की दिशा में निष्ठा से कार्य करना होना चाहिए। पुलिस की साख जनता के विश्वास से बनती है, और हमें इसे मजबूत करना है।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मयंक तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू (नक्सल सेल/यातायात)
उप पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह, रक्षित निरीक्षक श्रीमती नरगिस तिग्गा बघेल सहित जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
कानून व्यवस्था की मजबूती और जनता के विश्वास की गारंटी भोजराम पटेल के नेतृत्व में मुंगेली पुलिस सतर्क और सक्रिय।

