चिल्फी पुलिस ने एक बार फिर हासिल की बड़ी सफलता…
युवक गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल जब्त…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के सख्त निर्देशन में जिले में अवैध सट्टे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने चलाए जा रहे ऑपरेशन बाज के तहत चिल्फी पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने इलाके में सक्रिय सटोरिए संजय उर्फ संजू साहू, निवासी पथर्रा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मोबाइल व कागज पर लिखी जा रही थी सट्टा पट्टी थाना चिल्फी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रैतरा में आरोपी संजय साहू आम लोगों को पैसों का लालच देकर मोबाइल व कागज पर अंकों का दांव लिखाकर सट्टा चलाता था। मुखबिर सूचना पर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ा।
नगद 60,700 रुपये सहित दो मोबाइल जब्त। गवाहों के समक्ष पुलिस ने आरोपी से ₹60,700 नगद,
सट्टा पट्टी युक्त कागज,
ओप्पो व रियलमी के 02 मोबाइल फोन (कीमत ₹15,000)
एक डॉट पेन
कुल ₹75,700 मूल्य के सामान जब्त किए।
जुआ निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज प्रकरण में थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 174/25, धारा 6, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर बीते दिन न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
जनवरी से अक्टूबर तक 38 प्रकरण
लगातार सटोरियों पर कार्रवाई
ऑपरेशन बाज के तहत जिले में जनवरी 2025 से अक्टूबर 2025 तक 38 सट्टा प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें 38 सटोरियों से कुल ₹1,51,210 नगद, सट्टा पट्टी एवं मोबाइल जप्त किए गए हैं।
एसपी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध सट्टे पर निरंतर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
इस संयुक्त कार्रवाई में निरीक्षक रघुवीर चंद्रा (थाना प्रभारी चिल्फी),
साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर,
सउनि लव सिंह ध्रुव, प्र.आर. नरेश यादव,
सिद्धेश्वर बंजारे, आर. भेषज पाण्डेकर, गिरीराज, राकेश बंजारे, रवि मिंज, विजय साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

