भव्य आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ निभाई भूमिका ज्ञानवर्धक प्रतिभा का हुआ शानदार प्रदर्शन…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आज एक भव्य एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती निवेदिता सरकार एवं वाइस प्रिंसिपल श्रीमती तपोषी सरकार द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस अवसर पर शिक्षिका दीपा ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, योगदान एवं बाल प्रेम के विषय में छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बच्चों ने उत्साह और उमंग से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही नर्सरी से कक्षा 12वीं तक सभी वर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।



जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशीलता और भावनाओं को रंगों के माध्यम से अनोखे व अद्भुत रूप में प्रस्तुत किया।
इसके अतिरिक्त कक्षा छठवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। प्रतियोगिता दो समूह कनिष्ठ (कक्षा 6 से 8) और वरिष्ठ (कक्षा 9 से 12)में संपन्न हुई। चारों हाउस अजंता, एलोरा, नालंदा और तक्षशिलाके प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए निम्नलिखित स्थान प्राप्त किए…






सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परिणाम…
1… एलोरा हाउस प्रथम
2… तक्षशिला हाउस प्रथम
3… अजंता हाउस द्वितीय
4… नालंदा हाउस तृतीय
प्राचार्या श्रीमती निवेदिता सरकार ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों की बौद्धिक क्षमता, तार्किक सोच और सामान्य ज्ञान को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

कार्यक्रम का कुशल संचालन अमोश सर द्वारा किया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।

यह आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा, ज्ञान और रचनात्मकता का उत्सव था, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास का एक प्रेरक मंच भी सिद्ध हुआ।

