परिजनों की चीख़ों से गूंज उठा समूचा क्षेत्र…! तालाब में नहाने गए चार छात्रों में दो सुरक्षित दो की हुई मौत…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रविवार की शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद स्थित लाल खदान तालाब में नहाने गए चार छात्र अचानक गहरे पानी में फंस गए। हादसा करीब शाम 4 बजे हुआ और देखते ही देखते खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
स्थानीय लोग दौड़कर तालाब पहुंचे और दो छात्रों पवन और यश दुबे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। तीसरे छात्र उदयन का शव कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम पानी से बरामद कर लिया गया।
उसे तलाशने के लिए एसडीआरएफ की टीम दिन भर से अभियान चला रही थी। गोताखोर तालाब के गहरे हिस्सों में उसकी खोज में जुटे हुए थे।
हर गुजरते मिनट के साथ उनकी उम्मीदें कमज़ोर पड़ती जा रही थी,फिर भी वे किसी चमत्कार का इंतज़ार कर रहे थे।
लेकिन चौथे छात्र साईं की बॉडी मिलने के बाद तालाब किनारे बेसुध-से बैठे,
परिजन हताश हुए तालाब बना हादसों का गढ़, पर सुरक्षा के नाम पर शून्य व्यवस्था
क्षेत्रवासियों का कहना है कि लाल खदान तालाब में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन न तो बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई और न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए। लोगों ने कई बार प्रशासन से नहाने पर रोक लगाने और सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन लापरवाही ने आज फिर मासूम ज़िंदगियों को निगल लिया।
परिजन तालाब किनारे बेहाल, उम्मीद और डर के बीच लंबा इंतज़ार घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी।

प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू करने की बात कही है। लेकिन स्थानीय लोगों का सवाल वही है की क्या किसी और जान जाने के बाद जिम्मेदारी तय होगी…?

