दीवार पर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट चरित्र शंका ने छीन ली दो जिंदगियां…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] सरकंडा थाना क्षेत्र के भूकंप अटल आवास में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। सफाईकर्मी दंपत्ति राज तांबे और उनकी पत्नी नेहा उर्फ़ शिवानी तांबे का शव उनके ही घर से संदिग्ध परिस्थितियों में मिला—पत्नी बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि पति कमरे में पंखे के सहारे फंदे पर झूलता मिला।

सूचना पर पहुंची सरकंडा पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली, तो दीवार पर लिपस्टिक से लिखा एक सुसाइड नोट मिला, जिसे पति राज ने मरने से पहले लिखा बताया जा रहा है। इस नोट में उसने पत्नी पर चरित्र संबंधी संदेह जताते हुए एक युवक का नाम भी लिखा है।

प्रारंभिक जांच में पत्नी के गले पर खरोंच और चोटों के निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि राज ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, राज और शिवानी का प्रेम विवाह 10 साल पहले हुआ था और दोनों के तीन बच्चे भी हैं। परिवार में कुछ समय से विवाद चलने की जानकारी पड़ोसियों ने दी है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है। दंपत्ति की मौत से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

