खिलौनों झूलों से मिली नई मुस्कान…
चहक उठे मुक-बधिर सभी बच्चे…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) की संवेदनशील और मानवता से भरी पहल ने जिले के मुक–बधिर बच्चों के लिए यादगार पल रच दिए। “पहल” कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग ने जिले के बी.आर. साव स्कूल मैदान में आयोजित व्यापार मेले में इन बच्चों का विशेष भ्रमण कराया, जहां उनके चेहरों पर खिली मुस्कान पूरे वातावरण को खुशियों से भरती रही।

झूले, खिलौने और मीठी हँसी… बच्चों ने जी भरकर उठाया मज़ा
मेला भ्रमण के दौरान बच्चों ने
झूला,रेलगाड़ी,घोड़ा झूला और अन्य आकर्षक राइड्स पर खूब मस्ती की।

झूले पर बैठते ही बच्चों की चमकती आँखें और हाथों के इशारों से छलकती खुशी देखते ही बनती थी। पुलिसकर्मियों और शिक्षकों ने भी उनके साथ इस खुशी भरे पल को जीया।

मनपसंद खिलौने और स्वादिष्ट व्यंजन भी बने आकर्षण
मुक-बधिर छात्र–छात्राओं ने मेले की चाट, पकौड़ी, गुपचुप और मिठाइयों का लुत्फ उठाया। हर बच्चा अपनी पसंद का खिलौना और आकर्षक रंगीन चश्मे चुनकर फूला नहीं समा रहा था। पुलिस विभाग की ओर से सभी बच्चों को विशेष उपहार भी प्रदान किए गए।

मेले में जागरूकता का संदेश भी
“पहल” कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस विभाग ने मेला परिसर में लगे बैनर–पोस्टर के माध्यम से नागरिकों को
साइबर सुरक्षा नशे के दुष्प्रभाव,
यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूकता का संदेश दिया।

इस अनोखी पहल ने मनोरंजन के साथ- साथ समाजहित का संदेश भी दिया।
कौन-कौन रहे शामिल
इस मेला भ्रमण में सायबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर,
शत्रुहन खुंटे, जितेन्द्र सिंह,
बबीता श्रीवास, शिक्षाविद शैलजा स्वामी,
समाजसेविका जया गुप्ता,
तथा मुक–बधिर छात्र–छात्राएं उपस्थित रहे।

मानवता की मिसाल बनी पुलिस की पहल मुंगेली एसपी भोजराम पटेल की यह संवेदनशील पहल बच्चों के दिल में हमेशा के लिए खुशियों की छाप छोड़ गई।

यह कार्यक्रम साबित करता है कि पुलिस सिर्फ कानून–व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के हर तबके तक मुस्कान पहुँचाने के लिए भी तत्पर है।

