कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में किसानों ने मंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा सौपा ज्ञापन…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर/ कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में दारसागर सहित आस-पास के पंचायतो के जनप्रतिनिधि कांग्रेस कार्यकर्ता एवं किसानों ने जिलाधीश बिलासपुर से मुलाकात कर अपनी समस्याएं विधायक के माध्यम से बताई धान खरीदी केन्द्र बेलगहना से अधिक दूरी होने के कारण जहा 11 पंचायत एवं 24 गांव के 2500 के लगभग किसान 130 हजार क्वींटल धान प्रतिवर्ष बेचते है समिति में भीड़ अधिक होने के कारण दूर से आये किसानों को असुविधा होती है इसलिए दारसागर सहित 4 ग्राम पंचायतों के किसानों ने ग्राम दारसागर में नवीन धान उपार्जन केन्द्र के स्थापना की मांग की है स्थापना हेतु ज्ञापन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री दयालदास बघेल के नाम सौपा जिलाधीश ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्थ किया कि पत्र विधिवत जिला प्रशासन के प्रस्ताव के साथ शासन को भेज दिया जावेगा।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व में भी सचिव खाद्य विभाग को दिनांक 09.10.2025 पत्र क्र. 613 के द्वारा भेजा जा चुका है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मैने स्वयं सचिव एवं मंत्री को अवगत कराया था कि किसानों को अधिक दूरी होने के कारण धान बेचने जाने में व्यवस्था संबंधी असुविधा हो रही है। विधायक ने मांग की किसानों की समस्या को देखते हुए दारसागर में धान खरीदी केन्द्र प्रारंभ किया जावे।

प्रतिनिधि मण्डल में विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पाण्डेय एवं मनोज बाजपेयी कपिल जायसवाल सचिन साहू जनपद सदस्य सोनसाय धु्रव राम गंधर्व अनवर खान प्रकाश पैकरा स्वामी यादव नरेन्द्र मरावी रोहित जायसवाल देवसहाय जायसवाल बानाबेल सरपंच लखन पैकरा कृष्णा पैकरा लवकेन्द्र पैकरा शंभू सिंह ध्रुव साहेबलाल जायसवाल राजेश विग छतबदन नायक मोहम्मद खान बरर समस्त दारसागर कूपाबांधा बानाबेल आमामुड़ा खैरझिटी पंडरापथरा मंझवानी रतखण्डी बरर के समस्त किसान बंधु शामिल थे।


