मोबाइल, नगदी और सोने-चांदी के जेवर सुरक्षित लौटे…नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ़्तार…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
बिलासपुर सरकंडा पुलिस ने तेज़ और सटीक कार्रवाई करते हुए चोरी के दो अलग-अलग मामलों का 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। पुलिस की इस बड़ी सफलता में कुल ₹1,11,675 का चोरी का सामान बरामद किया गया है। एक आरोपी और उसके साथ विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
ऐसे शुरू हुई कार्रवाई
थाना सरकंडा से मिली जानकारी अनुसार मामला 30.11.2025 को प्रार्थी प्रकाश यादव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1645/25 दर्ज किया गया था। प्रार्थी ने बताया कि 10 नवंबर की रात घर की खुली खिड़की से अज्ञात चोर ने ₹6000 नकद, Vivo मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र सहित कुल ₹51,675 का माल चोरी कर लिया।

इसी तरह, प्रार्थी लालाराम केंवट ने रिपोर्ट किया कि 05 अक्टूबर को घर में ताला लगाकर वह ई-रिक्शा चलाने गया था, वापस आने पर घर से मोबाइल, ₹5000 नगद और सोने-चांदी के आभूषण समेत कुल ₹60,000 की चोरी पाई गई। इस पर अपराध क्रमांक 1646/25 दर्ज किया गया।
सूचना पर तुरंत दबिश
दोनों मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पतासाजी शुरू की। 1 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक खमतराई काली मंदिर के पास संदिग्ध रूप से मोबाइल बेचने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर संदेही शिवराज यादव और उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदातों को स्वीकार किया तथा मोबाइल फोन, नगदी और सोने-चांदी के जेवर सहित ₹1,11,675 का पूरा मशरूका बरामद कराया। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में सामान को विधिवत जप्त किया।

गिरफ्तार आरोपी
शिवराज यादव पिता बहोरिक यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी खमतराई तीनपुलिया, थाना सरकंडा
विधि से संघर्षरत नाबालिग
सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों प्रकरणों का सफलतापूर्वक खुलासा हुआ है, जिससे क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।

