कुछ तो हमारे बारे में भी सोचिए सरकार…
05-मई,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
कुछ तो कीजए सरकार, जिस तरह एक भूखा मासूम बच्चा भोजन को टकटकी लगाए देखता है उसी तरह हम औऱ हमारे बच्चे भी उसी कगार पे आ गए हैं पछले 1 साल से बेरोजगार बैठे हैं इस वर्ष अप्रैल से शादी ब्याह का सीजन शुरू होगा तो सारी समस्याएं खत्म हो जाएगी। इसी उम्मीद में थे सब पर पानी फिर गया अब चिंता हो रही है कि कैसे अपने औऱ अपने परिवार का जीवन चलेगा ? क्योकि जून माह से नवंबर माह तक शादी ब्याह का सीजन बंद हो जाएगा ये 8 माह हमारे औऱ हमारे परिवार के लिए कोरोना महामारी से भी बढ़कर है।
ये बातें
बैंड एवँ डिस्को लाईट व्यापारी संघ के अध्यक्ष नासिर खान ने कहा कि अब
भुखमरी, बेरोजगारी इससे जरूर मर जाएंगे कोरोना औऱ देश,प्रदेश के सिस्टम ने पिछले वर्ष कटोरा थमाया था अब वो भी छीना गया। जो भी जमा पूंजी थी सब खत्म हो गए ऊपर से कर्ज हो गया अब तो कर्ज भी नहीँ मिल रहा है क्या देश मे चुनाव , कुंभ मेला, आई पी एल हो सकते मनरेगा के तहत मनरेगा कर्मियों को रोजगार मिल सकता है तो हमे क्यो नही,क्या हम इस समाज का हिस्सा नहीँ हैं क्या? हम औऱ हमारे परिवार को जिंदा रहने का हक नही है। अगर है तो हमे भी कोविड 19 की नई गाईड लाईन के तहत 8 से 10 की संख्या में काम करने की अनुमति शासन प्रशासन से मिलनी चाहिए। हम मानते हैं की कोरोना है पर लाकडाउन समस्या का हल नही है क्या रात में थोक किराना व्यापार नही खुल रहा है।
नासिर खान ने कहा कि सरकार से हमे कोई सहायता राशि नही चाहते हमे सरकार अपनी गारंटी से किसी योजना के तहत बैंक लोन की व्यवस्था कराए जो हम पूरी ईमानदारी से चुकाएंगे क्योंकि हमारे संघ ने बैंक लोन की मांग कई दिनों से कर रही है मगर बैंक हमे किसी भी व्यापारी के कैटेगरी में नही मानती इस लिए हम सरकार से निवेदन करते है की हमारी समस्या बहुत ही कठिन है हमारी मदद करने की कृपा करें ताकी हम भी सरकार की सरपरस्ती में हम समाज में स्वाभिमान से जीवन यापन कर सके।



