
ज़ी टीवी के “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री के द्वारा सम्मान से नवाजा गया
02-Sep,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बिल्डर व समाज सेवक हरदीप सिंह खनूजा को दिल्ली में आयोजित “एक शाम शहीदो के नाम” कार्यक्रम में अनन्य सम्मान से सम्मानित किया गया। बिल्डर हरदीप सिंह खनूजा को यह सम्मान शहीदों के सम्मान में उन्ही के नाम पर कालोनियों का निर्माण एवं भारतीय सैनिकों को दरों में छूट देकर उनको निवास उपलब्ध कराने जैसी योजनाओं को लागू कर सैनिको के प्रति अटूट जज्बे को जाहिर करने पर दिया गया है। वही हरदीप सिंह खनूजा ने
शहीद अब्दुल राशिद की 2 साल की बेटी मेहेरोज़ा के नाम 50 हजार रुपये की एफडी कराने की इक्षा जाहिर की है।

श्री खनूजा की नेकदिली पर शहीद की पत्नी तस्लीमा बेग़म की आखों में खुशी के आंसू छलकने लगे ।शहीद अब्दुल राशिद पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए थे। वे जम्मू कश्मीर पुलिस में हेड कांस्टेबल थे ।हरदीप सिंह खनूजा ऐसे कई लोगो को समय समय पर सहयोग करते रहते है सच्ची देश भक्ति का जज्बा हरदीप सिंह के रग रग में है।

यही कारण है कि देश का सुप्रसिद्ध हिंदी न्यूज चैनल जी न्यूज ने 30 अगस्त को दिल्ली के नोएडा में एक कार्यक्रम “एक शाम शहीदों के नाम” का आयोजन कर राष्ट्रहित में कार्य करने वाले चुनिंदा लोगों को सम्मानित किया। जिसमें अनुराग ठाकुर ( minister of state for finance ) , मनोज तिवारी सांसद दिल्ली, नोएडा कमिश्नर आलोक सिंह और जी न्यूज के सीईओ ने बिल्डर हरदीप सिंह खनूजा को अनन्य सम्मान से सम्मानित किया। इससे पूर्व भी बिल्डर व समाज सेवक हरदीप सिंह खनूजा को कई स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

