8 सितंबर को विरोध रैली, सांसद, विधायक सहित जिला शिक्षा अधिकारी का करेंगे पुतला दहन!
04-सितंबर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] स्कूलों की मनमानी के खिलाफ अभिभावकों में का आक्रोश अब उग्र रूप लेता दिखाई दे रहा है शासन तथा जनप्रतिनिधियों के सिर्फ आश्वासन से त्रस्त आ चुके अभिभावक अब सीधी लड़ाई लड़ने की योजना पर अमल करने पुर जोर कोशिशों में लग गए है। जिसमे मुख्यमंत्री, सांसद,विधायक तथा जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन करने जैसे उग्र आंदोलन करने की ठान ली है शासन को इस मामले में गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है वरना इसके परिणाम कुछ अच्छे नजर नही आ रहे है।
ऑनलाइन कक्षा से बच्चों को बेदखल करने के फैसले के खिलाफ उन्होंने को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी नाराजगी जाहिर की। वहीं सर्व अभिभावक संघ ने निर्णय लिया है कि आठ सितंबर को आक्रोश रैली निकालकर सांसद, विधायक और जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला दहन करेंगे।
सर्व अभिभावक संघ के बैनर तले बड़ी संख्या में अभिभावक ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई। अभिभावकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि निजी स्कूल अपनी सीमा से लांघ रहे हैं। खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि ट्यूशन फीस जमा नहीं करने वाले बच्चों को ऑनलाइन कक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
अभिभावकों ने कहा कि हम ट्यूशन फीस भी देना चाहते हैं। लेकिन, स्कूलों ने अभी तक जिला शिक्षा अधिकारी से फीस अनुमोदन नहीं कराया है। स्कूल संचालक अपनी मर्जी से शुल्क निर्धारण कर दबाव बना रहे हैं। हाई कोर्ट के निर्णय की आड़ में मनमानी फीस वसूल रहे हैं। कोरोना काल में अभिभावक पहले से परेशान हैं। रोजी-रोटी का संकट है।
इस घड़ी में निजी स्कूल अतिरिक्त कमाई करने का अवसर खोज रहे हैं। बच्चों समेत परिवार के सदस्य अवसाद में जा रहे हैं। अभिभावकों ने चेतावनी दी है कि बच्चों को यदि ऑनलाइन कक्षा से वंचित किया गया तो आठ सितंबर को आक्रोश रैली निकालेंगे। विधायक,सांसद और जिला शिक्षा अधिकारी का पुतला जलाएंगे।