रैपिड एंटीजन किट से हुई जांच में सामने आए मामले उच्च स्तरीय जांच के बाद होगा खुलासा
July 21, 2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] केंद्रीय जेल के लिए एक बुरी खबर है। यहां हत्या के आरोप में रह रहे कैदी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब आठ जेल कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां बंद कैदी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को 22 जेल कर्मियों की कोरोना रैपिड एंटीजन या फिर एंटीबॉडी किट से की गई जांच में 8 जेल कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं।जिनका सैंपल कलेक्ट कर अब उच्च स्तरीय जांच की बात की जा रही है। वहीं जानकार कह रहे हैं कि कैदी जेल कर्मियों की बजाय कैदी, अन्य कैदी साथियों के साथ रह रहा था इसलिए संक्रमित होने का अधिक खतरा जेल कर्मियों से कैदियों में है, जिनका सैंपल फिलहाल नहीं लिया गया है।
इसलिए आशंका है कि बिलासपुर केंद्रीय जेल में भी बड़ी संख्या में जेल कर्मी और कैदी संक्रमित हो सकते है। फिलहाल यहां आठ जेल कर्मियों के भी रैपिड एंटीजन किट से पॉजिटिव पाए जाने के बाद मामला और भी संदिग्ध हो चुका है इसलिए अब सैंपल टेस्ट की बात की जा रही है। जिसके नतीजे ही आने वाले दिनों की गतिविधियों को तय करेंगे।