आरोपी प्रेमी गिरफ्तार 2 लाख उधार लिए रुपये भी नही लौटाएं शादी से भी किया इंकार!
21-July,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] जरहाभाटा में रहने वाली नौकरी पेशा युवती को 4 साल पहले अपने प्रेम जाल में फंसा कर लगातार उसका दैहिक शोषण करने और उससे समय-समय पर रुपए ऐंठने के बाद प्रेमी की नियत बदल गई और अब वह शादी से भी इंकार कर रहा है और लिए गए रुपए लौटाने से भी किया इंकार। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहभांठा में रहने वाली इस युवती से तोरवा देवरीखुर्द में रहने वाले सुमित मानिकपुरी की मुलाकात करीब 4 साल पहले हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। प्रेम संबंध की दुहाई देकर सुमित लगातार युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाता रहा और समय समय पर अलग-अलग जरूरत बताकर उसने इसी युवती से करीब 2 लाख रुपये भी ऐंठ लिए, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सुमित की नजर बदल गई और वह युवती से कन्नी काटने लगा। उसकी प्रेमिका ने जब उस पर शादी करने का दबाव बनाया तो सुमित का व्यवहार पूरी तरह बदल गया और वह युवती से मिलने से भी मना करने लगा। बताया जा रहा है कि फरवरी महीने में ही पीड़ित युवती ने तोरवा थाने में इस मामले की शिकायत कराने की कोशिश की थी लेकिन उस वक्त पुलिस ने खास प्रतिक्रिया नहीं दर्शायी, जिसके बाद कोरोना का संक्रमण फैल गया और फिर मामला टलता चला गया। सोमवार को पीड़ित युवती एक बार फिर सुमित मानिकपुरी से मिलने उसके घर गई थी जहां विवाद बढ़ने पर सुमित मानिकपुरी और उसके पिता ने युवती के साथ मारपीट भी की और उसके 2 लाख रुपये लौटाने से भी मना कर दिया ।जिसकी शिकायत पीड़ित युवती ने तोरवा पुलिस से की थी हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया था लेकिन मारपीट के आरोपी सुमित मानिकपुरी को जरूर हिरासत में ले लिया था। मंगलवार को युवती की शिकायत के बाद शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने, मारपीट और रुपए ऐंठने के मामलों में सुमित मानिकपुरी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर दिया गया है।
युवती अब इंसाफ के साथ अपने 2 लाख रुपये भी वापस मांग रही है। तोरवा थाना क्षेत्र में लगातार इस तरह के मामले आ रहे हैं जिसमें ऐसे ही बदमाशो के प्रेम जाल में भोली भाली युवतियां फंसकर अपनी जिंदगी तबाह कर रही है और अंत में उनके पास सिवाय पछतावे की कुछ नहीं बच रहा। सब की उम्मीद है कि तोरवा पुलिस उन्हें इंसाफ दिलाएं लेकिन इन युवतियों की गलतियों से अगर और भी युवतियां सबक ले तो ही तोरवा पुलिस की कार्यवाही का सार्थक परिणाम साबित होगा।