बेवजह सड़क पर घूमने वालों से लगवाईं
उठक-बैठक ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर जिले की सीमा पर सख्त नाकेबंदी!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] आज गुरुवार से बिलासपुर में लॉक डाउन की प्रक्रिया आरंभ हो गई। इस बार बिलासपुर पुलिस सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन करा रही है। सुबह से ही सभी चेकिंग पॉइंट पर पुलिस और एसपीओ की मौजूदगी नजर आई । सुबह पुलिस ने बाइक फ्लैग मार्च निकालकर शहर का भ्रमण किया। बिलासपुर संभाग के आईजी दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने भी पूरे शहर का निरीक्षण कर जगह-जगह तैनात पुलिस कर्मचारियों को हिदायत दी और कहा कि बेवजह घूमने वालों और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए।
कोरोना का चेन तोड़ने के लिए इस बार बिलासपुर शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर पूरे सप्ताह 24 घंटे निगाह रखी जा रही है। बिलासपुर में 10 से अधिक प्रवेश मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया है। वहीं शहर के अलग-अलग हिस्सों में 40 से अधिक चेकिंग पॉइंट लगाकर आने जाने वालों की तलाशी ली जा रही है। इसी के साथ 10 पेट्रोलिंग पार्टियां भी लगाता शहर का भ्रमण कर रही है। 100 से अधिक दुपहिया वाहनों के माध्यम से भी पुलिस कर्मचारी शहर के भीतरी इलाकों में भी जांच कर रहे हैं। इस दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की आंखों में धूल झोंकने वालों पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।
दोपहर 12:00 बजे के बाद बिना मास्क निकलने वालों, बेवजह बाहर निकल कर नियम तोड़ने वालों को पुलिस सबक भी सिखा रही है। कई स्थानों पर ऐसे लोगों को उठक बैठक लगवाते देखा गया। लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानों को बंद करा दिया गया है तो वही अति आवश्यक सेवाओं को दोपहर 12:00 बजे तक ही अनुमति है। इस दौरान कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्यवाही की बात कह रही है।लोगों से भी अपील की गई है कि यह लॉक डाउन अधिक दिनों का नहीं है इसलिए बेवजह बाजार में जाकर अधिक से अधिक खरीदारी और जमाखोरी की आवश्यकता नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ लोग अभी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। गुरुवार को भी बारिश के बावजूद कई लोग सड़कों पर बेवजह भटकते नजर आए, जिनके खिलाफ पुलिस सख्त नजर आई। लेकिन बिलासपुर शहर के ही कुछ इलाकों में लॉक डाउन का उल्लंघन साफ देखा जा रहा है।
जिनमें तालापारा, मसान गंज, तार बाहर, चांटीडीह के कुछ इलाके हैं जहां सड़कों पर और घर के सामने लोगों की भीड़ नजर आ रही है और यह लोग लॉकडाउन का भी उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन इन इलाकों में पुलिस की सख्ती कहीं नजर नहीं आ रही।