कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद जेल प्रहरी को किया गया था होम क्वॉरेंटाइन!
ऐसी घोर लापरवाही के चलते सेकड़ों लोगो पर आ सकती है आफत!
26-july,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] कोरोना का संक्रमण रोकना अब लगभग नामुमकिन होता जा रहा है ,क्योंकि तमाम प्रयासों के बाद भी लोगों में बिल्कुल भी जागरूकता नहीं है । बिलासपुर बारूद के ढेर पर बैठा है क्योंकि यहां संक्रमित मरीजों का भी आचरण ऐसा है जिसे देखकर हैरानी होती है ।शनिवार को आई रिपोर्ट में बिलासपुर जेल के चार प्रहरी पॉजिटिव साबित हुए थे जिन्हें पहले से ही होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था ।बावजूद इसके एक जेल प्रहरी सामान्य जिंदगी बिताता रहा । वह रविवार सुबह पहले की तरह ही बृहस्पति बाजार गया ,जहां घूम घूम कर उसने सब्जियां खरीदी। इस दौरान वह सैकड़ो लोगों से मिला और फिर बड़े मजे से घर पहुंचा।
जिसके बाद उसे बिलासपुर संभागीय कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया।जहां पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ। जिससे प्रशासन भी भौचक्का रह गया। एक बार मान ले कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह कोरोना पॉजिटिव है।
लेकिन बिलासपुर केंद्रीय जेल में एक कैदी और कई जेल कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद सुरक्षा के लिहाज से जेल प्रहरी को भी होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था, यह तो उसे पता था, फिर भी उसने जानबूझकर यह गलती की। कानून का हिस्सा होने के नाते उसे पता है कि क्वॉरेंटाइन के नियम का उल्लंघन करना कितना बड़ा जुर्म है बावजूद इसके सरकारी कर्मचारी होते हुए भी उसने इस नियम का उल्लंघन किया। इसी से यह समझ आता है कि उसके जैसे लोग कोरोना को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं ले रहे। वर्तमान में संक्रमित जेल प्रहरी को अस्पताल में तो भर्ती कर लिया गया है लेकिन बृहस्पति बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान यह जेल प्रहरी ना जाने किस-किस से मिला होगा, जिनमें भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है और उन्हें यह पता तक नहीं कि वे बाजार में किस से टकरा चुके हैं। अगर लोग इसी तरह लापरवाही बरतते रहे तो फिर इस महामारी को रोकना नामुमकिन हो जाएगा। फिर तो लॉक डाउन जैसे प्रयास भी बेअसर साबित होंगे। हैरानी इस बात की है कि सैकड़ों लोगों की जान सांसत में डालने वाले ऐसे जेल प्रहरी पर बहुत हुआ तो कुछ रुपए का जुर्माना भर किया जा सकता है, जबकि उसका यह कृत्य जानलेवा है।