असामाजिक तत्वों से निजात दिलाने विधायक आईजी व एसपी से लगाई गुहार!
सिविल लाइन थाना प्रभारी स्वर्णकार ने मामले की गंभीरता को समझा, दिखाई तत्परता उपद्रवियों को धर-दबोचा
26-july,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] वार्ड 21 गुरु घासीदास नगर और वार्ड 24 मिनी बस्ती में पिछले कई साल से प्रतिबंधित नशीले इंगजेशन, नयिट्रा गोली, गांजा दारू बेचने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। यहां छोटे छोटे बच्चे के द्वारा नशीला पदार्थ की बिक्री कराई जाती है।
पूरे बिलासपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा नशीला पदार्थ मिनी बस्ती में ही मिलता है जबकि सिविल लाइन थाना सबसे करीब है।
यहां आए दिन असामाजिक तत्वो का जमावडा बना रहता है आए दिन किसी ना किसी के साथ लड़ाई झगड़ा करते है।
रोड में खुले आम तलवार,चाकू , रॉड , डंडा लेकर घूमते है,
किसी के भी घर में घुसकर मारपीट तोड़ फाड़ करते है जिससे वहां के रहवासी डरे सहमे हुए है।
हाल ही में एक घटना वहां के नागरिक राम प्रसाद चतुर्वेदी के साथ हुई । किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को नशीला पदार्थ बेचने के खिलाफ शिकायत की गई है जिसमें आवेदक का नाम रामप्रसाद यादव लिखा हुआ थ।
इन असामाजिक लोगो द्वारा रामप्रसाद चतुर्वेदी के घर पर तलवार , रॉड,पाइप लेकर हमला किया गया और यह बोलकर किया गया कि तुम्हारे द्वारा शिकायत किया गया है।
रामप्रसाद चतुर्वेदी द्वारा एसपी ऑफिस,सिविल लाइन, में आदतन अपराधियो के खिलाफ शिकायत दर्ज भी कराई गई लेकिन कार्यवाही के नाम पर महज खाना पूर्ति कर पुलिस ने पल्ला झाड़ लिया और उन्हें छोड़ दिया गया।
उसके बाद अपराधियो के हौंसले और बुलन्द हो गए और वे मोहल्ले में फिर से माहौल बिगाड़ने लगे 30-40 लोगो के संख्या में साथियों के साथ मिलकर पूरे मोहल्ले में लाठी पाइप तलवार बेस बल्ला हॉकी चाकू लेकर घूमते लगे मोहल्ले में अपना वर्चस्व कायम करने तथा दबदबा बनाने दहशत फैलाने लगे, कल रात इन असामजिक तत्वों के द्वारा फिर एक 13 साल के लड़के के उपर हमला कर पैर तोड़ दिया जिसका इलाज सिम्स में चल रहा है इसकी भी शिकायत कल रात में थाने में की गई पर कार्यवाही के नाम पर नतीजा शून्य ही रहा।
जिससे तंग आकर आज मोहल्ले की महिलाओं द्वारा एसपी कार्यालय, आईजी बंगला,,विधायक बंगला और सिविल लाइन थाने में अपनी शिकायत लेकर पहुंची तथा असामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की मांग के साथ ही नशीले कारोबार पर अंकुश लगाने के तथा आपराधिक प्रवत्ति से मोहल्ले वासियों को निजात दिलाने प्रशासन से गुहार लगाई
शिकायत के बाद मामले की गंभीरता समझते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी स्वर्णकार ने अपने दल -बल के साथ मौके में पहुँच कर उपद्रवी युवकों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की चूंकि हमलावरों की संख्या पुलिस बल से अधिक थी जिसका फायदा उठा कर कुछ हमलावर युवक भागने में सफल हो गए इस सूझबूझ व साहस का परिचायक बने राठौर,जय साहू,आश्वनी पांडे,सुमेर सिंह, संजू , बलबीर सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के कारण किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले अपराधिक तत्वो को पकड़ लेने ले मोहल्ले वासियों को राहत पहुंची।
अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन इन नशे के सौदेगरो के उपर क्या कार्यवाही करती है।
पूरे।मिनी बस्ती मोहल्ले में लोग इन असामजिक तत्वों के कारण बहुत ही दहशत भरा जीवन यापन करने मजबूर है । अगर शीघ्र ही इन इनपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय मे किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।