लॉकडाउन हटाने की अब उठने लगी मांग!
2-August, 2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] क्या 4 घंटे तक कोरोना छुट्टी पर रहता है?
क्या शासकीय वाहनों में 1 से ज़्यादा व्यक्ति सिर्फ इसलिए बैठ सकते हैं क्योंकि कोरोना शासकीय वाहन पर नहीं आता?
क्या सब्जी, राशन की दुकानों पर कोरोना नहीं मिलता? दूसरी दुकानों पर ही कोरोना आएगा क्या?
टेक अवे/ होम डिलीवरी में कोरोना नहीं होगा लेकिन रेस्तरां में कोरोना मिलेगा?
अब बन्द करिए कोरोना का रोना। खोल दीजिये सबकुछ। 4 घंटे में 400 लोग खरीददारी करेंगे 1 दुकान से तो भीड़ बढ़ेगी ही। 8-10 घंटे खुला रहेगा तो भीड़ कम लगेगी। लॉक डाउन का उद्देश्य तब तक सफल नहीं होगा जब तक जनता समझदार न हो। अब जनता समझदार हो गई है और उसे कोरोना का डर तो कतई नही है बल्कि खीझ है। अब तो लोग बुखार, सर्दी खांसी की सूचना भी नहीं दे रहे।
ऐसे में लॉक डाउन की उपयोगिता समाप्त सी है। कोरोना पोसिटिव आये लोगों में छग मे 0.5% लोगों की मृत्यु होने की बात कही गई है। अर्थात 99.5% रिकवरी रेट है। ऐसी स्थिति में लोग कोरोना से भले ही न मरें किंतु लॉक डाउन से होनेवाली आर्थिक हानि से मर जायेंगे। बहुत हुआ अब। लॉक डाउन लॉक करें।