सुबह 6 बजे से 12 बजे तक राखी और मिठाई की दुकान खोलने दी अनुमति!
2-अगस्त,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] 6 अगस्त तक लॉकडाउन जारी है। इसी बीच सोमवार 3 अगस्त को पड़ने वाले रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान देखते हुए शासन द्वारा विशेष छूट दी गई है। रक्षाबंधन के दिन यानी इस सोमवार को राखी एवं मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। यह दुकान सुबह 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खोली जा सकती है। पिछले काफी समय से रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर इस तरह की छूट मांगी जा रही थी।
जन भावनाओं का कद्र करते हुए बिलासपुर कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने यह फैसला लिया। इससे पहले जो अति आवश्यक सेवाएं जारी थी वह यथावत जारी रहेंगी और जिन व्यवसाय पर प्रतिबंध लगा हुआ है वह भी यथावत रहेगा। यह छूट केवल राखी की दुकानों और मिठाई की दुकानों के लिए ही है। लोगों से भी आग्रह किया गया है कि वे त्योहार को ध्यान में रखते हुए मास्क का प्रयोग करें और फिजिकल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें बाजार में भी अनावश्यक भीड़ लगाने की मनाही की गई है।
रक्षाबंधन के दिन मिली इस छूट से उम्मीद की जा रही है लोग अब आसानी से यह पर्व मना पाएंगे। शासन के इस फैसले से मिठाई और राखी बेचने वाले दुकानदार भी खुश है।