
संभवता हार्ट अटैक हुई मौत पुलिस जांच में जुटी!
12-जनवरी, 2021
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
राजधानी रायपुर से लगे माना बस्ती में आज सुबह एक युवक का शव मिनीडोर की ड्राइविंग सीट के नीचे संदिग्ध अवस्था में पाया गया। यह युवक मिनीडोर को चलाते हुए अभनपुर अपने घर जाने के लिए निकला था। माना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है।
पुलिस के मुताबिक अभनपुर का जगमोहन वर्मा (32) अपनी कंपनी की मिनीडोर को लेकर रायपुर आया था। वापसी में उसका यह वाहन माना बस्ती स्थित अशोक किराना दुकान के सामने खड़ा पाया गया। आसपास के लोगों ने मिनीडोर के भीतर देखा, तो ड्राइविंग सीट के नीचे चालक जगमोहन का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस में दी।
माना पुलिस का कहना है कि युवक किसी कंपनी की मिनीडोर को चलाता था। आज सुबह भी वह गाड़ी खुद चलाते हुए रायपुर की ओर से अभनपुर अपने घर जा रहा था, लेकिन माना में ड्राइविंग सीट के नीचे उसका शव बरामद किया गया। उनका कहना है कि युवक अक्सर शराब पीता था और उसकी मौत संभवत: हार्ट अटैक से मानी जा रही है। पुलिस जांच जारी है।

