‘ऑपरेशन सिंदूर’ स्थल सजावट ने जीता सभी का दिल….
बिलासपुर/कोटा{जनहित न्यूज़}
करगी रोड कोटा स्थित श्री सिद्ध बाबा माँ नारायणी के हृदय स्थल में इस वर्ष माँ नारायणी दुर्गा उत्सव समिति द्वारा प्रस्तुत स्थल सजावट पूरे नगर में आकर्षण का केंद्र बनी। समिति ने “ऑपरेशन सिंदूर” विषय पर स्थल सज्जा प्रस्तुत की, जिसमें आतंकवादियों द्वारा जम्मू के पहलगाम हमले का मार्मिक दृश्य जीवंत रूप में दर्शाया गया।

इस अनूठी और भावनात्मक प्रस्तुति ने लोगों के हृदय को गहराई से छुआ। नगर दशहरा उत्सव समिति ने सजावट को प्रथम स्थान प्रदान करते हुए समिति की सराहना की।

समिति ने नगर उत्सव समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान सभी मोहल्लावासियों और श्रद्धालुओं की आस्था व सहयोग का परिणाम है।
समिति के पदाधिकारी…
अध्यक्ष वेंकटलाल अग्रवाल
उपाध्यक्ष बलराम सोंधिया, लखन साहू
सचिव सूरज साहू, राजू साहू
कोषाध्यक्ष महावीर साहू
सह सचिव शिव साहू, विजय साहू, संतोष साहू, दादी साहू, दादू साहू, राज साहू, कल साहू।

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में मोहल्लावासी व नगरजन उपस्थित रहे और आयोजन की सराहना की।

