नही रोक पा रहा खनिजो के अवैध परिवहन…महज खाना पूर्ति की हो रही कार्रवाई…सैकड़ो की संख्या में सिर्फ पकड़ाए 11 वाहन की दिखाई जब्ती
बाकी का क्या…?
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं उप संचालक खनिज विभाग के मार्गदर्शन मे जिले में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा जोगीपुर, रतनपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जहाँ ग्राम जोगीपुर क्षेत्र अंतर्गत बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन कर रहे खनिज रेत लोड 03 ट्रैक्टर वाहनों को जप्त किया गया।

वाहनों को पुलिस थाना रतनपुर की अभिरक्षा में रखा गया है। कोनी, अशोक नगर, सरकंडा एंव बिरकोना क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, जहाँ अशोक नगर क्षेत्र से खनिज गिट्टी व रेत का अवैध परिवहन करते 02 ट्रेक्टर ट्राली वाहन व बिरकोना क्षेत्र से खनिज रेत का परिवहन करते 01 हाइवा को जप्त कर पुलिस थाना सरकंडा एंव कोनी कि अभिरक्षा मे रखा गया है।

खनिज अमला द्वारा निरतु, घुटकू, लमेर एंव लारिपारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया जहाँ लमेर क्षेत्र से खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये गए 05 ट्रैक्टर ट्राली वाहनों को जप्त कर पुलिस थाना कोटा को सुरक्षार्थ किया गया है।

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है।

